Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरैया: रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Nov 2021 03:12 PM (IST)

    रेलवे लाइन पार करते समय जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इंजन में शव के फंसे लोथड़े को हटाने के बाद छह मिनट बाद ट्रेने को रवाना किया।

    Hero Image
    ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई।

    औरैया, जागरण संवाददाता। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अछल्दा स्टेशन की पूर्वी केबिन के पास गुरुवार दोपहर डाउन लाइन में एक युवक कानपुर आ रही जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जानकारी होने पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने ट्रैक से शव हटाते हुए ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। करीब छह मिनट तक ट्रेन रुकी रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को दोपहर करीब 12.49 बजे इटावा से कानपुर आ रही जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में 45 वर्षीय एक युवक टकरा गया। वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। ट्रेन आने की आहट न मिलने पर वह हादसे का शिकार हो गया। इंजन के बम्फर हाइट में शव के लोथड़े फंसने से लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। घटना की जानकारी पर आरपीएफ व जीआरपी के सिपाही पहुंचे। स्थिति को सामान्य करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कराया। इसके बाद मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। अछल्दा स्टेशन अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि दोपहर 12.55 बजे ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया जा सका था। हादसा पूर्वी केबिन के  के सिग्नल के पास हुआ।