Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSJMU के नए सत्र में देरी होना तय, जून में परीक्षा तो अगस्त में होंगे प्रवेश

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 16 Apr 2020 08:01 AM (IST)

    विवि प्रशासन ने जून के पहले हफ्ते में वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का लिया फैसला।

    Hero Image
    CSJMU के नए सत्र में देरी होना तय, जून में परीक्षा तो अगस्त में होंगे प्रवेश

    कानपुर, जेएनएन। भले ही हर साल छत्रपति शाहू जी महाराज विवि का नया सत्र जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू होता रहा हो, पर अब नए सत्र में देरी होना तय है। दरअसल लॉकडाउन होने के चलते 18 मार्च से विवि बंद है। इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने जून के पहले हफ्ते में वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का फैसला किया। अब विशेषज्ञों का कहना है जब परीक्षाएं जून में होंगी तो लाखों छात्रों के परिणाम जारी करने में ही विवि प्रशासन को एक से दो माह का समय लग जाएगा। ऐसे में लाजिमी है कि नया सत्र अगस्त से शुरू हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं के परीक्षा परिणाम पर भी होगा निर्भर

    हालांकि सत्र शुरू होने में अहम भूमिका यूपी, सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के परिणाम की भी होगी। जैसे ही 12वीं का परिणाम जारी होगा, उसके बाद विवि में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। विवि के कुलसचिव डॉ.अनिल यादव ने बताया कि नए सत्र को लेकर विवि प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। पूरी कोशिश होगी कि जुलाई के अंत तक या अगस्त की शुरुआत में नया सत्र शुरू हो जाए। बोले, विवि के साथ ही महाविद्यालयों में भी नए सत्र की शुरुआत एक साथ होगी।

    नई संबद्धता लेने वाले कॉलेज संचालकों की बढ़ सकती मुश्किलें

    लॉकडाउन के चलते विवि से नई संबद्धता लेने वाले कॉलेज संचालकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सभी को भले ही विवि ने संबद्धता के लिए हरी झंडी दे दी हो, पर पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए अभी कई गतिविधियां होना बाकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इन सभी कॉलेज संचालकों को संबद्धता के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।