Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी युवती से दोस्ती पड़ गई महंगी, गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगे 47 हजार रुपये Kanpur News

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 10:12 AM (IST)

    छात्र की सोशल मीडिया पर बनी थी दोस्त कस्टम ड्यूटी के नाम पर की ठगी।

    विदेशी युवती से दोस्ती पड़ गई महंगी, गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगे 47 हजार रुपये Kanpur News

    कानपुर, जेएनएन। सोशल मीडिया पर अगर आपकी किसी विदेशी युवती से दोस्ती हो जाए और वह आपके लिए महंगे गिफ्ट यहां भेजने की बात कहे तो सावधान हो जाएं। लोगों से ठगी करने का यह नया तरीका है। चकेरी ओमपुरवा में एक छात्र को इसी तरह सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद विदेशी युवती ने महंगे गिफ्ट भेजने की बात कही। कस्टम ड्यूटी चुकाने के नाम पर छात्र से 47 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमपुरवा निवासी स्नातक छात्र विकास कुमार की इंस्टाग्राम पर मई में एक विदेशी युवती जैनी विलियम से दोस्ती हो गई। इसके बाद वाट््सएप पर भी बात होने लगी। युवती ने विकास को झांसे में लेते हुए विदेश से महंगे गिफ्ट मोबाइल, जेवरात व कपड़े भेजने की बात करते हुए इन सब चीजों की फोटो भेजी। इसके साथ ही यह भी कहा कि जब गिफ्ट भारत में पहुंच जाएगा तो कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ेगी।

    अगले दिन उनके पास एक फोन आया कि मैं मुंबई से कस्टम अधिकारी बोल रहा हूं, आपको इस गिफ्ट पैकेट के लिए कस्टम ड्यूटी जमा करनी होगी। विकास ने बताए हुए खाता संख्या में 47 हजार रुपये डाल दिए। इसके दो दिन बाद फिर फोन आया कि गिफ्ट पैकेट स्कैन हुआ तो उसमें 10 हजार डालर हैं। इसे पाने के लिए 1.20 लाख रुपये चुकाने होंगे। उन्होंने रुपये देने से मना किया तो वह दबाव बनाने लगी। इस पर उन्हें समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। थाना प्रभारी चकेरी रणजीत राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।  

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप