Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर-बांदा हाईवे पर पैदल जा रहे चालक को ट्रक ने कुचला, हादसे के बाद मार्ग हुअा जाम

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Nov 2021 05:40 PM (IST)

    बस्ती जिले के भदौरा गांव निवासी बबलू बांदा से मौरंग लादकर लखनऊ जा रहा था। कानपुर-बांदा रोड पर जाफरगंज थाने के रावतपुर नहर पुल के पास ट्रक की गुल्ला टूट गया। चालक ट्रक खड़ा कर मैकेनिक की तलाश में रावतपुर गांव पैदल जा रहा था तभी हादसा हो गया।

    Hero Image
    कानपुर-बांदा मार्ग में रावतपुर गांव के नहर पुल के पास जाम में फंसे वाहन।

    फतेहपुर, जागरण संवाददाता। थाना क्षेत्र के रावतपुर नहर पुल के समीप पैदल मैकेनिक को ढूंढने जा रहे ट्रक चालक को दूसरे भूसी लदे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहनों के जमावड़े से कानपुर-बांदा मार्ग पर जाम लग गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दो घंटे में जाम हटवाकर मार्ग बहाल कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

      बस्ती जिले के थाना बखीरा के भदौरा गांव निवासी 32 वर्षीय ट्रक चालक बबलू बांदा से मौरंग लादकर लखनऊ जा रहा था। कानपुर-बांदा रोड पर जाफरगंज थाने के रावतपुर नहर पुल के पास ट्रक की गुल्ला टूट गया। चालक ट्रक खड़ा कर मैकेनिक की तलाश में रावतपुर गांव पैदल जा रहा था तभी पीछे से भूसी लदे ट्रक ने चालक बबलू को कुचल दिया। जिससे चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक के साथी खलासी सोनू निवासी रायपुर थाना पुरानी बस्ती ने दिवंगत के स्वजन को सूचना दी। दुर्घटना के बाद वाहनों के जमावड़े से कानपुर- बांदा रोड दो घंटे तक जाम रहा। सूचना मिलने पर जोनिहां चौकी इंचार्ज रामनरेश व जाफरगंज पुलिस मौके में पहुंची और जाम खुलवाया। 

    भूसी लदे ट्रक का पीछा कर पकड़ा : दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार में भाग रहे भूसी भरे ट्रक को मय चालक पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है। जाफरगंज थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि भूसी लदे ट्रक को पकड़ लिया गया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वाहनों के जमावड़े को हटवाकर जाम हटवा दिया गया था।