Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमईपुर-साढ़-जहानाबाद सड़क के नवीनीकरण का टेंडर निरस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2020 08:42 AM (IST)

    सड़क का होना है नवीनीकरण लागत आएगी चार करोड़ रुपये -दैनिक जागरण्

    रमईपुर-साढ़-जहानाबाद सड़क के नवीनीकरण का टेंडर निरस्त

    जागरण संवाददाता, कानपुर: पीडब्ल्यूडी की ओर से रमईपुर-साढ़-जहानाबाद जाने वाली सड़क के लिए तीन बार टेंडर हो चुके हैं। दैनिक जागरण ने टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया तो मुख्य अभियंता ने इसे निरस्त कर फिर ठेकेदारों से आवेदन मांगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के अभियंताओं ने बताया कि रमईपुर से साढ़ होते हुए जहानाबाद जाने वाली सड़क के लिए तीन बार टेंडर हो चुका है, लेकिन हर बाद कोई न कोई कमी बता कर टेंडर के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। पिछला टेंडर एक अधिकारी ने अपने चहेते ठेकेदार नाहर सिंह यादव को दिया था। जबकि यही काम अन्य ठेकेदार कम लागत में करने को तैयार थे। ऐसे में नाहर सिंह को देने का मतलब राजस्व का चुना लगाना है। अब चार करोड़ रुपये से यह टेंडर दोबारा मांगे गए हैं। यह पहली बार होगा जब प्रहरी एप के माध्यम से टेंडर प्रकिया होगी। 15 दिन में टेंडर प्रक्रिया पूरी होनी है। इसके बाद तय होगा कि टेंडर किसको मिलेगा। मुख्य अभियंता दिवाकर शुक्ला ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में सारे मानक पूरे किये जाएंगे। प्रहरी एप से होने वाले टेंडर से अब गड़बड़ी की संभावना नहीं।

    -----

    पांच फीसद में होता था टेंडर

    अभियंताओं ने बताया कि टेंडर खुलने से पहले ही अधिकारी और ठेकेदार में साठगांठ हो जाती है। टेंडर का पांच फीसद देने पर उसी ठेकेदार को टेंडर हो जता है। अन्य ठेकेदारों को तकनीकी खामियां दिखाकर टेंडर से बाहर कर दिया जाता है। पीएसी बैरक की टेंडर हो सकता है निरस्त

    श्याम नगर में 300 जवानों के 9.72 करोड़ पीएसी बैरक प्रस्तावित है। इस काम के टेंडर में भी गड़बड़ी की आशंका है। यह भी जांच के दायरे में है। विभागीय जानकारी के अनुसार जल्द ही इसे भी निरस्त कर दोबारा टेंडर मांगा जा सकता है।