Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस राजधानी में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा; IRCTC ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Thu, 01 May 2025 05:24 PM (IST)

    Tejas Rajdhani Express तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को खराब खाना परोसे जाने पर हंगामा हुआ। आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला जा रही इस ट्रेन में चावल और पनीर में दुर्गंध आने की शिकायत की गई। यात्रियों ने पैंट्रीकार मैनेजर से शिकायत की जिसके बाद आईआरसीटीसी ने जांच शुरू कर दी है। कई यात्री भूखे रहे और खाने की थालियां लौटा दीं।

    Hero Image
    तेजस राजधानी में यात्रियों को परोसा खराब खाना, हंगामा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस के बी-3 कोच में यात्रियों को खराब खाना परोसने पर जमकर हंगामा हुआ। पैंट्रीकार मैनेजर बोले कि फिर से बनवाकर देते हैं तो यात्री और नाराज हो गए। बाद में आरपीएफ व टीटीई ने समझाकर सभी को शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआरसीटीसी ने मामले की जांच शुरू करा दी है। अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस देर शाम 7:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चली। अलीगढ़ के पास ट्रेन यात्रियों को खाना परोसा गया। इसमें चावल व पनीर में दुर्गंध का अहसास होने पर यात्री नाराज हो गए।

    यात्रियों ने की शिकायत

    पटना जा रहे गाजियाबाद के अटल चौक वसुंधरा निवासी केशव कुमार, वाराणसी के मनीष जायसवाल, दिल्ली के गौरव मिश्रा, कानपुर के यशोदा नगर के कृष्णा नगाइच, बर्रा तीन निवासी सीए विवेक त्रिपाठी ने पैंट्रीकार मैनेजर को बुलाकर शिकायत की।

    पहले तो उन्होंने कार्रवाई से इन्कार कर दिया, फिर कहा कि पनीर व चावल खराब है तो ताजा बनवाकर देते हैं। एक दर्जन यात्रियों के खाने में खराबी मिली।  सेंट्रल स्टेशन पर देर रात यात्रियों ने बताया कि कई लोग भूखे ही रह गए। कुछ ने खाने की थाली लौटा दी।

    जांच के बाद होगी कार्रवाई

    आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दिल्ली की टीम से बात करके खराब खाना परोसने की जांच कराई जाएगी। आरोप सही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति होगी। यात्रियों को परेशानी नहीं होने देंगे।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते दारोगा को थाने से किया गिरफ्तार