Road Safety World Series : खिलाड़ियों के विशेष विमान में खराबी, बस से लखनऊ भेजी गई दक्षिण अफ्रीका की टीम
कानपुर के ग्रीनपार्क में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने के लिए आए आठ देशों दिग्गज खिलाड़ी बारिश में दो मैच धुल जाने के चलते इंदौर के लिए रवाना हुए। लेकिन विशेष विमान में तकनीकी खराबी के चलते खिलाड़ियों को बस से दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ भेजी गई है।
कानपुर, जागरण संवाददाता। ग्रीनपार्क में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने आयी दक्षिण अफ्रीका की टीम विशेष विमान में आयी तकनीकी खराबी के चलते समय पर इंदौर नहीं जा सकी। विमानन कंपनी ने मुंबई की फ्लाइट को निरस्त कर टीम को इंदौर भेजने का निर्णय लिया था।
लेकिन सोच विचार में इतना समय बीत गया कि रोशनी कम हो गई। इसके चलते पायलट ने विमान उड़ाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद रात करीब नौ बजे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी और उनकी टीम के सदस्यों को बस से लखनऊ भेजा गया। यहां विशेष विमान से खिलाड़ियों को इंदौर भेजा जाएगा।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंदौर जाना था। इसके लिए विमानन कंपनी इंडिगो का विशेष विमान टीम के सदस्यों को लेकर 3:10 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरने वाला था। बोर्डिंग के बाद टीम के सभी सदस्य विशेष विमान में सवार हो गए। विमान उड़ान भरने के लिए तैयार हुई लेकिन तकनीकी खराबी के कारण आगे नहीं बढ़ सका।
करीब एक घंटे तक विमानन कंपनियों के इंजीनियरों ने प्रयास किया लेकिन तकनीकी खराबी पकड़ नहीं पाए। जिसके बाद शाम साढ़े 4:30 बजे टीम के सदस्यों को नीचे उतारा गया और उन्हें एराइवल एरिया में भेजा दिया गया। उधर, मुंबई से आए विमान को एयरपोर्ट पर ही खड़ा कर दिया गया। चूंकि चकेरी एयरपोर्ट पर एक ही एप्रन है ऐसे में मुंबई से आया विमान 5:30 बजे तक रन-वे पर ही खड़ा रहा। जिसे लेकर मुंबई जाने वाले यात्रियों ने भी हंगामा किया और रन-वे पर विमान से भी यात्रियों ने भी अधिकारियों को फोन कर समस्या बतायी।
कुछ यात्रियों ने ट्वीट भी किया। यात्रियों के हंगामे को देखते हुए एप्रन पर खड़े विशेष विमान को टो ट्रैक्टर की मदद से खींचकर हटाया गया तब मुंबई का विमान एप्रन तक लाया गया। उधर, विमानन कंपनी ने मुंबई की फ्लाइट निरस्त कर दी जिससे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा काटा।
विमानन कंपनी के अधिकारियों ने यात्रियों को शांत कराया और सड़क मार्ग से अमौसी एयरपोर्ट तक भेजने की बात कही। कुछ यात्रियों ने रिफंड ले लिया जबकि वाया लखनऊ मुंबई जाने वालों को बस से अमौसी एयरपोर्ट भेज दिया गया।
विमानन कंपनी ने मुंबई जाने वाली फ्लाइट से खिलाड़ियों को इंदौर भेजने का निर्णय लिया था लेकिन इतनी देर हो गई कि कम रोशनी के कारण पायलट ने विमान मुंबई ले जाने से मना कर दिया। जिसके बाद विमानन कंपनी ने खिलाड़ियों को बस से लखनऊ भेजा।
विशेष विमान में तकनीकी खराबी से विमानन कंपनी ने मुंबई के यात्रियों को बस से लखनऊ भेजा जबकि रोशनी कम होने से दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी बस से लखनऊ भेजा गया।- संजय कुमार, निदेशक चकेरी एयरपोर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।