सावधान! गेम बताकर बच्चियों को गंदे वीडियो दिखा रहा था टीचर, परिवार ने पीटकर पुलिस को सौंपा
Kanpur News कानपुर में एक ट्यूशन टीचर पर दो छोटी बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगा है। बच्ची की मां ने उन्हें अपने मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक की नजरें दो छोटी बच्चियों पर गंदी हो गई। वह बच्चियों को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता और उसे गेम बताता था। शुक्रवार को बच्चियां मां के मोबाइल पर भी अश्लील वीडियो देख रही थीं, तभी उनकी मां आ गई। डांटते हुए जब उनसे पूछा तो शिक्षक की करतूत सामने आई।
स्वजन ने शनिवार को शिक्षक को बुलाया और कमरे में बंधक बनाकर पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया। पिटाई का वीडियो भी प्रचलित हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी सफाईकर्मी की नौ वर्षीय बेटी पांचवीं और सात वर्षीय बेटी तीसरी कक्षा की छात्रा हैं। बच्चियों के चाचा ने बताया कि करीब एक साल से बर्रा आठ का एक शिक्षक दोनों बच्चियों को पढ़ाने घर आता था। उनके माता-पिता दोनों काम पर चले जाते थे। जब शिक्षक पढ़ाने आता था उस समय बच्चियां अकेले रहती थीं।
बच्चियों ने बताई टीचर की करतूत
शुक्रवार को भाभी जल्दी घर आ गईं। कमरे में पहुंची तो घर पर रहे उनके मोबाइल फोन पर दोनों बच्चियां अश्लील वीडियो देख रही थीं। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने मोबाइल छीना और दोनों को डांटते हुए पूछा कि ये सब किसने सिखाया।
बच्चियों ने बताया, सर ने उन्हें ये सिखाया है। वह कहते थे कि ये गेम होता है। इसे देखा करो। शाम को जब बच्चियों के पिता समेत परिवार के अन्य लोग पहुंचे तो उन्हें भी इसकी जानकारी हुई। उन्होंने शनिवार सुबह शिक्षक को बच्चियों की नई किताबें दिखाने को बुलाया।
शिक्षक के आते ही उसे कमरे में बंद कर उसके सामने बच्चियों से उसकी करतूत पूछी। बच्चियों ने बताया कि वीडियो को गेम बता सर ही दिखाते थे। उन्होंने ही मोबाइल पर खोलना भी सिखाया है। वह अपने मोबाइल पर अब तक चार बार दिखा चुके हैं। इसके बाद स्वजन ने शिक्षक को पीटा और पुलिस को सौंप दिया।
आरोपित की पिटाई का वीडियो भी प्रचलित किया। पीड़िताओं के चाचा ने बताया कि बच्चियों के भविष्य और बदनामी के डर से वह तहरीर नहीं देना चाहते हैं। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर सकती है। मामले की जांच की जा रही है।
पूर्व में भी सामने आ चुकीं ऐसी घटनाएं
29 जनवरी 2025: चार साल की मासूम से बर्रा आठ के स्कूल में संगीत टीचर ने किया था दुष्कर्म।
17 अगस्त 2023: चमनगंज में नौ वर्षीय व पांच वर्षीय बच्चियों को ट्यूशन टीचर दिखाता था अश्लील वीडियो।
20 दिसंबर 2021 गुजैनी में डांस टीचर बच्चियों का अश्लील वीडियो बना करता था ब्लैकमेल।
इसे भी पढ़ें: यूपी में विशेष सुरक्षा बल की प्रयागराज व मथुरा वाहिनी के लिए 395 करोड़ की मंजूरी, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।