Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के तीन रेस्टोरेंट में पुलिस का छापा पड़ा तो मच गई भगदड़, क्या हो रहा था वहां Kanpur News

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jul 2019 12:14 PM (IST)

    स्वरूप नगर पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापा मारकर हुक्का बार का संचालन पकड़ा और 94 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

    Hero Image
    शहर के तीन रेस्टोरेंट में पुलिस का छापा पड़ा तो मच गई भगदड़, क्या हो रहा था वहां Kanpur News

    कानपुर, जेएनएन। संतान के बेहतर भविष्य और बुराईयों से दूर रहने के लिए माता पिता उन्हें प्यार से समझाते हैं, डांटते डपटते भी हैं और कई बार सख्ती दिखाकर पीटते भी हैं लेकिन, फिर भी बात न बनें तब। तब दिल पर पत्थर रखकर मम्मी-पापा पुलिस से भी गुहार लगाने में गुरेज नहीं करते हैं। ऐसा ही स्वरूप नगर में हुआ। यहां कई दिनों से 'अरेबियन नाइट्स', 'सुरूर' और 'ऑफलाइन' में बच्चों को गंदी लत लगने से परेशान अभिभावकों ने पुलिस शिकायत कर दी। पुलिस ने देर रात तीन रेस्टोरेंट में छापा मारा तो काफी मात्रा में हुक्का बार में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद हुई। तीनों रेस्टोरेंट के खिलाफ कोटपा अधिनियम के अंतर्गत 94 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरेबियन नाइटस, सुरूर, ऑफलाइन में हुक्का बार का संचालन

    एसीएम छह हरिश्चंद्र सिंह, सीओ स्वरूप नगर अजीत सिंह चौहान, एंटी टोबैको सेल की इंचार्ज निधि बाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने फोर्स के साथ छापेमारी की। 'अरेबियन नाइटस', 'सुरूर' और ऑफलाइन रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित होता मिला। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देखते हुए भगदड़ मच गई। युवक युवतियां वहां से भागने लगे। कुछ ने कमरे में छिपने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। कई युवक युवतियां नशे में धुत मिले। उनको उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। निधि बाजपेई के मुताबिक सुरूर में हुक्का बार से संबंधित 51 पदार्थ मिले। उस पर 10,200 रुपये का जुर्माना लगा। अरेबियन नाइटस में 364 पदार्थ मिलने पर 72,800 रुपये और ऑफलाइन में 55 पदार्थ पकड़े जाने पर 11 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया।

    अफसरों ने कही ये बात

    तीनों रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। तीनों के संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। कोटपा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।- हरिश चंद्र सिंह, एसीएम छह

    युवक-युवतियों के माता पिता की बहुत शिकायतें आ रहीं थी। बच्चों के बिगडऩे को लेकर परेशान थे। उनकी सूचना पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई। -अजीत सिंह चौहान, सीओ स्वरूप नगर 

    रेस्टोरेंट संचालकों ने खाद्य सामग्री के नाम पर लाइसेंस ले रखा है। उन्हेंकिसी भी तरह के हुक्का बार चलाने की अनुमति नहीं है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। -वीपी सिंह, अभिहित अधिकारी