UP Election 2022 : औरैया में स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी पर पलटवार, बाेले- सबका साथ-सबका विकास नारा जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार आखिरी दौर में है। आज शाम से प्रचार करने पर रोक लग जाएगी। बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने औरैया में एक कार्यकर्ता सम्मेलनब को संबोधित किया। इसदौरान वह भाजपा पर हमलावर रहे।

औरैया, जागरण संवाददाता। UP Vidhan Sabha Election 2022 :विधान सभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण के अंतिम दौर में जनसभाओं का दौर शुक्रवार को तेज दिखा। शाम पांच बजे से पहले राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों की जीत को लेकर पूरी ताकत झोंकने का प्रयास किया। इस कड़ी में बिधूना के तहसील स्थित मैदान पर दोपहर कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Mourya) ने संबोधित किया। कहा कि भाजपा सरकार देश को बांटने का काम कर रही है। सबका साथ-सबका विकास का नारा जनता की आंखों में धूप झोंकने जैसा है। उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि काम से ज्यादा जुमालेबाजी है। मंत्री मंडल में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा देखा, इसलिए इस्तीफा दे दिया और समाजवाद से जुड़ गया।
समाजवादी पार्टी (सपा) के स्टार प्रचारकों में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिस किसी ने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया उसके साथ विश्वासघात किया गया। किसानों ने साथ दिया लेकिन हुआ क्या। जिस कृषि कानून के लिए किसान लड़ रहे थे, उसमें न्याय नहीं मिला। किसानों का गला घोंटने का काम किया गया। नौजवानों ने झूमकर वोट दिया लेकिन उनके लिए नौकरी तो नहीं दी बल्कि पुलिस की लाठियां जरूर मिली। आज तक कोई नौकरी पूर्ण नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वायदों को पूरा न करने वाले नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। बिधूना से प्रत्याशी रेखा वर्मा के देवर दिनेश वर्मा के भाजपा में शामिल होने की बात पर कहा कि हमेशा विभीषण की लंका हुई है। दिनेश ने जो भी काम किया, उससे प्रदेश व देश की जनता खुश नहीं।
उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा की डूबती नैया में सवार होगा, वह बारी-बारी से डूबेंगे। भाजपा से वर्ष 2017 में बिधूना से चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले विनय शाक्य के पार्टी छोड़ सपा में शामिल होने व उनकी बेटी रिया शाक्य को भाजपा से दिए गए टिकट को लेकर बोले कि 10 मार्च को नतीजे सब बता देंगे। मंच से स्वामी प्रसाद ने दिबियापुर से प्रत्याशी प्रदीप यादव व औरैया से लड़ रहे जितेंद्र दोहरे के लिए भी जनसमर्थन जुटाने का कार्य किया। करीब 25 मिनट तक वह मंच पर रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।