Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में मई से सुपर स्पेशियलिटी इलाज की उम्मीद, GSVM मेडिकल कॉलेज में बन रहा सात मंजिला ब्लॉक

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 07:49 AM (IST)

    कानपुर में मेडिकल काॅलेज के एलएलआर हाॅस्टपिटल परिसर में एम्स दिल्ली की तर्ज पर 200 करोड़ से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए सात मंजिल ब्लॉक बनाया जा रहा है। इसमें सभी बीमारियों के इलाज के लिए विभाग होंगे।

    Hero Image
    कानपुर में लोगों को जल्द मिलेगा बेहतर उपचार।

    कानपुर, जेएनएन। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में मई माह से शहर ही नहीं आसपास के 18 जिलों की जनता को सुपर स्पेशियलिटी इलाज मिलने की उम्मीद है। हालांकि यहां सबसे बड़ी अड़चन बिजली आपूर्ति के लिए अलग सब स्टेशन के लिए शासन से धनराशि नहीं मिलना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की पहल पर राज्य सरकार ने जीएसवीएम मेडिकलकॉलेज को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) की तर्ज पर उच्चीकृत करने की पहल की है। इसके लिए 120 करोड़ रुपये केंद्र सरकार एवं 80 करोड़ रुपये राज्य सरकार ने दिया है।

    यह होंगे विभाग

    एंडोक्राइनोलॉजी, गैस्ट्रोएंटोलॉजी, नेफरोलॉजी, यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरो रेडियोडायग्नोस्टिक, पेन एवं पैलिएटिव, आर्थोप्लास्टी, न्यूरो सर्जरी एवं न्यूरोलॉजी का अपग्रेडेशन।

    सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की अहम बातें

    - 200 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट

    - 240 बेड का होगा अत्याधुनिक ब्लॉक

    - 08 नए सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे

    - 20 बेड होंगे प्रत्येक विभाग में

    - 4 बेड का होगा आइसीयू प्रत्येक विभाग में

    - 07 मंजिला होगा निर्माणाधीन भवन

    - 08 मॉड्यूलर ओटी कॉम्प्लेक्स होगा

    ब्लॉक की अड़चन

    - 13.42 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रिक सब स्टेशन का कार्य अटका

    - 48 करोड़ रुपये की मल्टी लेवल पार्किंग

    • कार्यदायी संस्थान ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का काम पूरा कर लिया है। बिजली आपूर्ति न होने की वजह से उपकरणों के ट्रायल नहीं हो पा रहे हैं। मंडलायुक्त को इससे अवगत कराया है। उन्होंने शीघ्र अड़चनें दूर होने की बात कही है। मई तक सभी काम पूरे हो जाएंगे। -प्रो. आरबी कमल, प्राचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

    comedy show banner
    comedy show banner