Sunday Weekly Lockdown Ends in Kanpur: रक्षाबंधन से पूरी तरह अनलाक होगा कानपुर, रविवार की बंदी खत्म
Sunday Weekly Lockdown Ends in UP आज प्रदेश के 15 जनपद अलीगढ़ अमेठी बदायूं बस्ती देवरिया फर्रुखाबाद हमीरपुरहरदोई हाथरस कासगंज महोबा मिर्जापुर संतकबीरनगर श्रावस्ती और शामली) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

कानपुर, जेएनएन। Sunday Weekly Lockdown Ends in UP यूपी में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की साप्ताहिक बंदी खत्म कर दी गई है। अब से सभी बाजार रविवार को भी ख़ुलेंगे। सीएम योगी ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए। कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाए। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करें।
वहीं, रक्षाबंधन का त्योहार भी रविवार को मनाया जाना है। इस दिन बंदी न होने की खबर सुनते ही व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे क्योंकि बंदी को लेकर उनके मन में संशय बना हुआ था कि त्योहार में कैसे दुकान खोल पाएंगे। पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते रक्षाबंधन सहित प्रमुख पर्वों पर बंदी रही। ऐसे में व्यापारियों को घाटा उठाना पड़ा था। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को पड़ रहा है। व्यापारियों में दुकानों के खोलने को लेकर काफी संशय रहा। लेकिन त्योहार से दो दिन पहले साप्ताहिक बंदी समाप्त किए जाने से व्यापारी खुश हो गए हैं। त्योहार के दिन सभी दुकानें खुलेंगी। लेकिन शासन ने मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सैनिटाइजर के प्रयोग की शर्त रखी है। अब सप्ताह में सातों दिन सुबह छह से रात 10 तक व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते हैं। रक्षाबंधन के दिन मिठाई, राखी से लेकर खानपान की सभी दुकानें गुलजार रहेंगी।
कारोबारियों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया:
- रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा सहित अन्य प्रमुख त्योहारों में बिक्री काफी अच्छी होती है। कोरोना काल में दो साल से काफी नुकसान हुआ है। साप्ताहिक बंदी समाप्त होने से राहत मिलेगी। - विनोद गुप्ता, किराना व्यापारी
- अच्छा हुआ कि रविवार की बंदी भी खत्म हो गई रक्षाबंधन का त्योहार उसी दिन है। सरकार का अच्छा निर्णय है। चूंकि कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए सप्ताह में पहले की तरह एक दिन की बंदी लागू होनी चाहिए। - अतुल शुक्ला
- रविवार बंदी समाप्त होने की खबर से राहत मिली है। क्योंकि रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को है। त्योहार में लोग मिठाई की खरीददारी करते हैं। कई प्रकार की मिठाईयां तैयार कराकर बेचते हैं। बंदी समाप्त होने से अब दुकान खोलने का मौका मिलेगा। - सुरेश गुप्ता, मिठाई विक्रेता
- रक्षाबंधन के दिन मिठाई की काफी मात्रा में बिक्री होती है। पिछले साल बंदी के चलते काफी नुकसान हुआ था। इस साल भी बंदी को लेकर संशय था लेकिन सरकार ने इसे समाप्त कर राहत देने का काम किया है। - गोपाल यादव, मिठाई विक्रेता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।