Kanpur news: आत्महत्या या हादसा, कानपुर में फैशन डिजाइनिंग छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
Kanpur News फैशन डिजाइनिंग छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है। हालांकि ये हादसा है या आत्महत्या इस संबंध में जीआरी जांच कर रही है। महाराजपुर स्थित एक्सिस कालेज से पढ़ाई कर रही थी। छात्रा फतेहपुर के औंग थानाक्षेत्र के खदरा गांव की रहने वाली थी।

संवाद सहयोगी,जागरण, महाराजपुर (कानपुर)। महाराजपुर के रूमा रेलवे स्टेशन के पास फैशन डिजाइनिंग छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के बीच उसका शव पड़ा देख स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मृतका के पास से मिले मोबाइल फोन से स्वजन को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की मामला जीआरपी का होने के चलते जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
रूमा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आकर लगभग 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती का शव ट्रैक किनारे देख स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी। शव के पास मिले मोबाइल से मृतका की पहचान फतेहपुर जनपद के औंग थानाक्षेत्र के खदरा गांव निवासी राजू की बेटी प्राची के रूप में हुई।
स्वजन ने बताया प्राची महाराजपुर स्थित एक्सिस कालेज से फैशन डिजाइनिंग में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह ट्रेन से ही खदरा से रूमा रेलवे स्टेशन आती थी। प्राची दो बहनों में छोटी थी उसका एक भाई भी है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जीआरपी थाना प्रभारी ओमनारायण सिंह ने बताया ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत हुई है स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।