'मैं रानी से मिलने जा रहा हूं'...नहीं सह सका पत्नी की मौत का गम, ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दे दी जान
कानपुर में एक युवक ने पत्नी की मौत का गम न सह पाने के कारण ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने लिखा क ...और पढ़ें

भानु सिंह की फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, कानपुर। मैं अपनी पत्नी रानी से मिलने जा रहा हूं, उसके बिना अब और नहीं जी सकता। सुसाइड नोट में ये लिखकर कानपुर-झांसी रेलवे लाइन पर युवक ने शनिवार देर रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने बताया कि पहले बेटे और फिर पत्नी की मौत के बाद वह पूरी तरह टूट गया था जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया है।
गोविंद नगर के गुजैनी निवासी केसर सिंह का 35 वर्षीय बेटा भानु सिंह लोहिया में हेल्पर था। शनिवार देर रात उसने गुजैनी क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पिता व भाई सूरज सिंह ने बताया कि तीन साल पहले ही उसकी प्राची से शादी हुई थी।
बीते 26 नवंबर को उसकी पत्नी की अवसाद के चलते मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि करीब चार माह पहले प्राची के नवजात बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह अवसाद में चली गई।
पत्नी की मौत से टूट गया था भानु
वहीं, भानु भी परेशान चल रहा था। प्राची के लगातार अवसाद में रहने से धीरे-धीरे उसका स्वास्थ्य बिगड़ता गया और 26 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी। बेटे के बाद पत्नी की मौत से भानु पूरी तरह टूट गया और गुमसुम रहने लगा था।
वह पत्नी और बच्चे की मौत से उबर नहीं पाया। स्वजन ने बताया कि मौत से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें लिखा कि मैं अपनी पत्नी से मिलने जा रहा हूं उसकी मौत का सदमा मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं। मेरे लक्ष्मण जैसे भाई को परेशान न किया जाए।
परिवार इस दोहरी त्रासदी से स्तब्ध है। कुछ ही दिनों के भीतर ही मां-बाप ने बहू और बेटे दोनों को खो दिया। गोविंद नगर पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराई और स्वजन को हादसे की खबर दी। थाना प्रभारी विकेश कुमार ने बताया कि पत्नी और बेटे के मौत से अवसाद में चल रहे युवक ने आत्महत्या की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।