Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसजेएमयू में आयोजित फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने मचाया धमाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 01:30 AM (IST)

    सीएसजेएमयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में शनिवार को फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन।

    Hero Image
    सीएसजेएमयू में आयोजित फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने मचाया धमाल

    जासं, कानपुर : सीएसजेएमयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में शनिवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने धमाल मचाया। इस दौरान द्वितीय वर्ष की छात्रा अर्चना मौर्या के नृत्य और प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु के गाने पर खूब वाहवाही हुई। कार्यक्रम में संदीप पाल, जीनत फातिमा, वंशिता, अभीष्ठ, श्रेया, राघव, प्रियंका, विमलेश, राघवेंद्र ने डांस, कविता और गाने सुनाए। इससे पहले कुलपति प्रो. डीआर सिंह ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के नवनिर्मित सेमिनार हाल का उद्घाटन किया। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, यूआइईटी के निदेशक डॉ. आरएन कटियार, विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार गुप्ता, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के कोआर्डिनेटर डॉ. प्रवीण कटियार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनावग्रस्त न होकर पूरे आत्मविश्वास के साथ दें परीक्षा

    कानपुर: परीक्षा हमारी वास्तविक क्षमताओं का मूल्यांकन है। इससे भयभीत व तनावग्रस्त न होकर पूरे आत्मविश्वास से परीक्षा दें। शनिवार को यह बात वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवध दुबे ने कही। वह बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय मेस्टन रोड में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिसका विषय- परीक्षा की तैयारी कैसे करें? रखा गया था। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय व स्वागत प्रधानाचार्य मंजू शुक्ला ने किया। यहां बीके लाहोटी, श्याम अरोड़ा, सुरेंद्र कक्कड़ आदि मौजूद रहे। (वि.)

    13 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी, खिले चेहरे

    कानपुर: जागरण कॉलेज ऑफ आ‌र्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में शनिवार को प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित हुआ। इसमें क्लास बॉक्सेस लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर कंपनी की ओर से 13 छात्र-छात्राओं को नौकरी के लिए चयनित किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बी.कॉम व बीबीए के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कंपनी की ओर से विशेषज्ञ के तौर पर प्रभात मिश्रा व हर्षिता सिंह उपस्थित रहीं। कॉलेज प्राचार्य डॉ.अस्मिता दुबे ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी। वहीं आयोजन के दौरान डॉ. हेमा रोहरा, डॉ.रूपाली मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, अनामिका यादव उपस्थित रहीं। (वि.)

    comedy show banner
    comedy show banner