Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर: छेड़छाड़ और तेजाब डालने की धमकी में 76 दिन बाद बयान, आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 05:50 PM (IST)

    कानपुर के कल्याणपुर में नाबालिग संग छेडछाड़ और तेजाब डालने की धमकी के मामले में घटना के 76 दिन बाद बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल अब तक आरोपित की गिरफ्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर के कल्याणपुर में छेड़छाड़ का मामला हुआ था।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। नारी सशक्तिरण का झंडा बुलंद करने वाली कमिश्नरेट पुलिस ने नाबालिग संग छेडछाड़ और तेजाब डालने की धमकी के मामले में घटना के 76 दिन बाद पीड़िता के बयान दर्ज कराये। मामला कल्याणपुर थाने का है मामले में अब तक न तो आरोपित की गिरफ्तारी हो सकी है इतना ही नहीं मुकदमे में पाक्सो की धारा भी नहीं लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याणपुर निवासी 17 वर्षीय किशोरी इंटरमीडिएट की छात्रा है पीड़िता ने बताया कि 11 मार्च को वह किसी काम से पनकी रोड पर जा रही थी। तभी इलाके में रहने वाले रविन्द्र राठौर और उसके एक साथी ने छेड़छाड़ करते हुए दुपट्टा खींच लिया और विरोध करते हुए तेजाब से नहलाने की धमकी दी। पीड़िता ने घर पहुंचकर स्वजन को रोते हुए आपबीती बताई तो वह भी परेशान हो गए। पीड़ित छात्रा की मां ने थाने पहुंचकर आरेापित के खिलाफ तहरीर दी इस पर पुलिस ने आरोपित व उसके साथी के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकाने में मुकदमा दर्जकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बावजूद मुकदमे में आरोपित और उसके साथी की न तो गिरफ्तारी की और न ही पाक्सो एक्ट की धारा लगाई। लापरवाही यही पर खत्म नहीं हुई पुलिस ने घटना के 76 दिन बाद शुक्रवार को पीड़िता का 164 का बयान कराया।

    - घटना संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा हुआ तो यह गंभीर लापरवाही है, आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कराकर मुकदमे में पाक्सो की धारा बढ़ायी जायेगी। - बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एडीसीपी पश्चिम