कानपुर में राज्य कर विभाग की छापेमारी से हड़कंप, पकड़ी गई डेढ़ करोड़ की 567 क्विंटल सुपारी
राज्य कर विभाग ने कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिना पंजीकरण वाले गोदाम पर छापा मारकर 567 क्विंटल करीब डेढ़ करोड़ रुपये की सुपारी बरामद की। गोदाम म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक गोदाम में छापा मारकर डेढ़ करोड़ रुपये की 567 क्विंटल सुपारी पकड़ी है। ट्रांसपोर्ट नगर में बिना किसी पंजीयन सुपारी काटने और उसका भंडारण करने का काम हो रहा था।
राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त कुमार आनंद को 17 अप्रैल की रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर में नए पुल के पास एक ट्रक में कटी सुपारी लादी जा रही है। संयुक्त आयुक्त रणकेंद्र सिंह के निर्देश पर सचल दल की तीन इकाइयों ने छापा मारा।
सूचना पर पहुंची थी टीम
उस समय तक ट्रक में तीन बोरियां लादी जा चुकी थीं। जिस गोदाम से सुपाड़ी निकाल कर लादी जा रही थी, उस पर भी उपायुक्त विनय गौतम ने रात में ही छापा मारा। अधिकारियों ने जांच में पाया कि उस गोदाम का संचालन वीर बहादुर रैकवार पिछले दो माह से कर रहे हैं।
वहां बताया गया कि गोदाम में जाबवर्क किया जाता है। वहां से कोई खरीद या बिक्री नहीं होती। गोदाम में सुपारी काटने के लिए आठ मशीनें लगी हुई थीं। इसमें छह मशीनों से सुपारी काटी जा रही थी। वहां मौजूद लोगों ने जीएसटी से इसके लिए कोई पंजीयन नहीं लिया हुआ था।
गोदाम में 855 बोरी सुपारी मिली थी
गोदाम में ही 855 बोरी सुपारी भी मिली। गोदाम में मौजूद लोग इससे संबंधित कोई इनवाइस या चालान नहीं दिखा सके। इस पर सारे माल का अधिग्रहण करते हुए गोदाम को सीज कर दिया गया। इनबोरियों में 567 क्विंटल सुपारी थी। इसका बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये होने का अनुमान है। छापे की कार्रवाई रात तीन बजे तक चली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।