Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur : उत्कृष्ट कार्य पर स्टार्टअप कंपनी व नगर निगम पुरस्कृत, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

    By Nitesh MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 11:20 AM (IST)

    कानपुर में उत्कृष्ट कार्य पर स्टार्टअप कंपनी व नगर निगम को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। इसमें उन्हें 20 लाख रुपये का इनाम भी मिला है। वहीं स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।

    Hero Image
    कानपुर के होनहारों को दिल्ली में किया गया सम्मानित।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, विल्ग्रो इनोवेशन फाउंडेशन तथा फ्रेंच दूतावास ने स्वचछता एवं कचरा प्रबंधन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए स्वच्छता स्टार्टअप कांक्लेव कार्यक्रम का आयोजन डा. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में किया। इसमें कई नगर निगमों के नगर आयुक्त व 30 स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में स्वचछता एवं कचरा प्रबंधन क्षेत्र में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन तथा क्वालिटी डेकार डिजाइन प्राइवेटड लिमिटेड द्वारा संयुक्त प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण दिया गया। आवास एंव शहरी कार्य मंत्रालय के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक विनय कुमार झा ने स्वच्छता एंव कचरा प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन और स्टार्टअप कंपनी की संस्थापक वैशाली बिरयानी को प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया। कंपनी को 20 लाख रूपये की इनाम धनराशि भी प्रदान की गई।

    खराब टायरों से बनाई जानवरों की आकृति : संस्थापक वैशाली बिरयानी के नेतृत्व में कंपनी ने कारगिल पार्क मोतीझील में पुराने व खराब टायरों से हाथी, शेर समेत अन्य जानवरों की आकृति बनाई है। इसके अलावा मेज व कुर्सी भी बनाई गई है। इसमें आइआइटी कानपुर का भी सहयोग रहा।