Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर से कोलकाता के लिये आज नहीं उड़ेगा स्पाइसजेट का विमान, विमानन कंपनी ने नहीं जारी किया शेड्यूल

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 06:00 AM (IST)

    निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट की 21 अप्रैल से दोबारा शुरू होने वाली कोलकाता की फ्लाइट निर्धारित तिथि को उड़ान नहीं भरेगी । एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि विमानन कंपनी ने इस बारे में कोई नया शेड्यूल नहीं जारी किया है ।

    Hero Image
    कोलकाता के लिये नहीं उड़ेगा स्पाइसजेट का विमान ।

    कानपुर,जागरण संवाददाता। निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट की पूर्व में बंद हुई कोलकाता की फ्लाइट 21 अप्रैल से दोबारा शुरू होनी थी, जो गुरुवार को उड़ान नहीं भरेगी।

    नए एयरपोर्ट टर्मिनल के बनने से निजी विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं बढ़ाने में लगी हुई हैं। कानपुर-कोलकाता सेवा के लिए स्पाइस जेट कंपनी ने 189 सीटर विमान को बेड़े में शामिल करने का शेडयूल जारी किया था। अभी स्पाइस जेट की दिल्ली वाया कानपुर से गोरखपुर और कानपुर-मुंबई की फ्लाइट चल रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि 21 अप्रैल को कोलकाता के लिए सेवा शुरू करने का कोई शेड्यूल निजी विमानन कंपनी की ओर से जारी नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए टर्मिनल का कार्य जोरों पर

    नए टर्मिनल का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। टैक्सी लिंक और 11 केवी लाइन का रोड़ा हटने के बाद अब तक लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं समयसीमा बढ़ाकर 15 अगस्त 2022 कर दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner