कानपुर से कोलकाता के लिये आज नहीं उड़ेगा स्पाइसजेट का विमान, विमानन कंपनी ने नहीं जारी किया शेड्यूल
निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट की 21 अप्रैल से दोबारा शुरू होने वाली कोलकाता की फ्लाइट निर्धारित तिथि को उड़ान नहीं भरेगी । एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि विमानन कंपनी ने इस बारे में कोई नया शेड्यूल नहीं जारी किया है ।

कानपुर,जागरण संवाददाता। निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट की पूर्व में बंद हुई कोलकाता की फ्लाइट 21 अप्रैल से दोबारा शुरू होनी थी, जो गुरुवार को उड़ान नहीं भरेगी।
नए एयरपोर्ट टर्मिनल के बनने से निजी विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं बढ़ाने में लगी हुई हैं। कानपुर-कोलकाता सेवा के लिए स्पाइस जेट कंपनी ने 189 सीटर विमान को बेड़े में शामिल करने का शेडयूल जारी किया था। अभी स्पाइस जेट की दिल्ली वाया कानपुर से गोरखपुर और कानपुर-मुंबई की फ्लाइट चल रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि 21 अप्रैल को कोलकाता के लिए सेवा शुरू करने का कोई शेड्यूल निजी विमानन कंपनी की ओर से जारी नहीं किया गया है।
नए टर्मिनल का कार्य जोरों पर
नए टर्मिनल का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। टैक्सी लिंक और 11 केवी लाइन का रोड़ा हटने के बाद अब तक लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं समयसीमा बढ़ाकर 15 अगस्त 2022 कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।