Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में यूपी में इस रूट पर बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेन, उधर वंदे भारत हो गई लेट; ज्यादा पैसे देकर भी यात्री परेशान

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:38 PM (IST)

    कानपुर में गर्मी के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गोविंदपुरी स्टेशन से दौरई और समस्तीपुर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह साप्ताहिक ट्रेन जुलाई से शुरू होगी जिससे गोविंदपुरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। बुधवार को 37 ट्रेनें देरी से आने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई।

    Hero Image
    गोविंदपुरी के रास्ते चलेगी एक जोड़ी और विशेष ट्रेन, मिलेगी राहत

    जागरण संवाददाता, कानपुर। गर्मी में बढ़े यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के रास्ते एक जोड़ी और विशेष ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। साप्ताहिक विशेष ट्रेन दौरई व समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी। जुलाई से गोविंदपुरी से 12 जोड़ी ट्रेनें और चलेंगी। यहां से कुल 100 ट्रेनें चलाने की तैयारी है। हाल ही में अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के भवन, प्लेटफार्म से लेकर पैदल तक की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, दौरई-समस्तीपुर-दौरई एक्सप्रेस दौरई से प्रत्येक शुक्रवार को 20 व 27 जून को चलेगी। इसी तरह समस्तीपुर से प्रत्येक रविवार को 22 व 29 जून को चलाई जाएगी। ट्रेन दौरई से शुक्रवार को सुबह 9:10 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसके बाद अजमेर, किशनगढ़, जयपुर आदि स्टेशन होते हुए दूसरे दिन शनिवार को सुबह 7:35 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद प्रस्थान करेगी। ऐसे ही समस्तीपुर से रविवार को एक बजे ट्रेन चलेगी। विभिन्न स्टेशन होते हुए गोविंदपुरी पर सोमवार को 6:20 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट बाद ट्रेन प्रस्थान करेगी। शाम 5:35 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी। यात्री गुरुवार से इस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा की लाभ उठा सकते हैं।

    वंदे भारत समेत 37 ट्रेनें लेट, गर्मी में परेशान हुए यात्री

    सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार को 37 ट्रेनें देरी से आईं। इससे यात्रियों व उनके स्वजन को परेशानी हुई। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 35 मिनट की देरी से आई। दरभंगा क्लोन स्पेशल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कानपुर अनवरगंज पैसेंजर, नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, काशी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोटा एक्सप्रेस, बलिया क्लोन विशेष व गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी घंटों देरी से आईं।