Auraiya Double Murder Case: सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई संतोष की जमानत मंजूर
हत्या के साथ ही सभी आरोपितों पर पुलिस पर हमले का भी मुकदमा दर्ज था। जिस पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज अजय भनोट की बेंच ने सुनवाई के बाद पुलिस पर हमले व धारा 307 में जमानत दे दी। डबल मर्डर मामले में अभी सुनवाई चल रही है।

कानपुर, जेएनएन। वकील व उसकी बहन की हत्या के मामले में जेल में बंद सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक को इलाहाबाद हाईकोर्ट से पुलिस पर हमले के मामले में जमानत मिल गई है। डबल मर्डर मामले में जमानत न मिलने से अभी उनको जेल में ही रहना होगा। इससे पहले जिला प्रशासन सपा एमएलसी कमलेश पाठक, संतोष पाठक व रामू पाठक की संपत्ति को कुर्क कर चुका है। 15 मार्च को पंचमुखी हनुमान मंदिर की जगह के विवाद में वकील मंजुल चौबे व उसकी चचेरी बहन सुधा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मौके से सपा एमएलसी कमलेश पाठक व उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक व रामू पाठक को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में कुल 11 लोग आरोपित बनाए गए। जिला प्रशासन ने सभी पर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की। इसके साथ ही सपा एमएलसी कमलेश पाठक व उनके दोनों भाई संतोष व रामू की करोड़ों की चल व अचल संपत्ति भी कुर्क कर ली। हत्या के साथ ही सभी आरोपितों पर पुलिस पर हमले का भी मुकदमा दर्ज था। जिस पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज अजय भनोट की बेंच ने सुनवाई के बाद पुलिस पर हमले व धारा 307 में जमानत दे दी। डबल मर्डर मामले में अभी सुनवाई चल रही है। उस मामले में जमानत न मिलने के कारण संतोष पाठक को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। वह इस समय फिरोजाबाद जेल में बंद है जबकि कमलेश पाठक आगरा व रामू पाठक उरई जेल में बंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।