Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कार पर नाव लेकर निकले सपा विधायक, ट्रैफिक पुल‍िस ने काट द‍िया चालान

    By akhilesh tiwariEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 09:34 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि शहर में नाला सफाई के नाम पर घोटाला हुआ है। जूही पुल के जलभराव में डिलीवरी ब्वाय चरण सिंह की मौत हो गई पर नगर निगम से उन्हें मुआवजा तक नहीं मिला। इसके विरोध में शुक्रवार को उन्होंने अपनी कार की छत पर नाव बांधी और उस पर बैठकर शहर में घूमे।

    Hero Image
    ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर उनका दो हजार रुपये का ई-चालान कर दिया।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। जलभराव के मुद्दे पर नगर निगम को घेरने के लिए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने शुक्रवार को अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया। कार पर नाव बांधा और इसमें लाइफ जैकेट पहनकर व चप्पू लेकर वह शहर में घूमते रहे। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर उनका दो हजार रुपये का ई-चालान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या बोले सपा व‍िधायक अम‍िताभा बाजपेई?  

    समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि शहर में नाला सफाई के नाम पर घोटाला हुआ है। जूही पुल के जलभराव में डिलीवरी ब्वाय चरण सिंह की मौत हो गई पर नगर निगम से उन्हें मुआवजा तक नहीं मिला। इसके विरोध में शुक्रवार को उन्होंने अपनी कार की छत पर नाव बांधी और उस पर बैठकर शहर में घूमे।

    सड़कों पर जलभराव का मुद्दा उठाया

    बारिश के बीच सड़कों पर जलभराव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शहर को तरणताल बना देने वाले नगर निगम के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। कटाक्ष करते हुए कहा, जैसे लोग अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट खरीदते हैं वैसे ही एक नाव खरीदें और कार में साथ लेकर चलें। शहर में कहीं भी नाव की जरूरत पड़ सकती है।

    पुल‍िस ने काटा दो हजार रुपये का चालान

    एडीसीपी ट्रैफिक मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि विधायक ने विरोध प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। ऐसे में यातायात नियमों के उल्लंघन में उनकी कार का दो हजार रुपये का चालान किया गया है।