Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:48 AM (IST)
पिता के हाथ और चार पसलियां तोड़कर फरार बेटे को पुलिस ने 160 किलोमीटर दूर भरवारी स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शराब के लिए पैसे मांग रहा था लेकिन पिता ने मना कर दिया। गुस्से में बेटे ने पिता को बुरी तरह पीटा और भाग गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे ट्रेन से दबोच लिया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। 80 वर्षीय पिता के हाथ और चार पसलियां तोड़कर ट्रेन से फरार हो रहे बेटे को गोविंद नगर पुलिस ने पीछा करके 160 किमी आगे भरवारी स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि जैसे ही सर्विलांस से आरोपित की लोकेशन कुंभ स्पेशल ट्रेन में मिली, क्रेटा कार से पुलिस ने उसका सड़क मार्ग से पीछा किया और आरोपित को धर दबोचा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। दबौली निवासी 80 वर्षीय सतीश चंद्र साहनी एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। छोटे बेटे विजय साहनी ने बताया कि बुधवार दोपहर बड़े भाई अजय साहनी ने शराब के लिए पिता से रुपये मांगे थे, लेकिन उसकी नशेबाजी से परेशान होकर पिता ने रुपये नहीं दिए। गुस्से में अजय पिता को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटने लगा। उसकी बेटी बचाने गई तो उसे भी पीट और भाग गया।ॉ
बुजुर्ग की हालत है काफी नाजुक
उन्होंने गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन ने सेवन एयरफोर्स हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत काफी नाजुक थी। पता चला कि उनकी चार पसलियां और हाथ टूट गया है। स्वजन लखनऊ के अस्पताल ले गए।
![]()
इधर, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए रतनलाल नगर चौकी प्रभारी मनीष चौहान, गोविंद नगर चौकी प्रभारी शिवा सिंह समेत चार दारोगा की टीम गठित हुई। आरोपित अपने परिवारवालों को फोन पर धमका रहा था। फोन नंबर के आधार पर सर्विलांस से रात में उसकी लोकेशन घंटाघर निकली। टीम घंटाघर पहुंची पर अगली लोकेशन रामादेवी मिली।
जानकारी पर पता चला कि उसी समय कुंभ स्पेशल ट्रेन निकली है। इसके बाद पुलिस टीम रात करीब 11 बजे टीम क्रेटा कार से लोकेशन के आधार पर सड़क मार्ग से निकाली। थाना प्रभारी का दावा है कि इस दौरान पुलिस ने कई बार कार की गति सीमा 140 तक बढ़ा दी। 160 किमी की दूरी तय कर भरवारी स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई और स्टेशन मास्टर की मदद से रात करीब दो बजे आरोपित को ट्रेन से दबोच लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।