Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर की लघु शस्त्र निर्माणी को बेस्ट ऑर्डनेंस फैक्ट्री का अवार्ड, जानिए- देश 41 रक्षा प्रतिष्ठानों में कैसे बनी खास

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Fri, 12 Mar 2021 07:47 AM (IST)

    ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने देशभर में स्थापित 41 रक्षा प्रतिष्ठानों का मूल्यांकन करके कानपुरी स्मॉल आर्स्म फैक्ट्री को नंबर वन घोषणा की है। यहां हथियार ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर की स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री बनी नंबर वन।

    कानपुर, जेएनएन। सेना को आधुनिक हथियार के साथ आम आदमी के लिए कोरोना का सुरक्षा कवच तैयार करने वाली लघु शस्त्र निर्माणी को बेस्ट ऑर्डनेंस फैक्ट्री अवार्ड-2019-20 से नवाजा गया है। आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने देशभर में स्थापित 41 रक्षा प्रतिष्ठानों का मूल्यांकन कर इसकी घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द साउथ इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (सिट्रा) कोयंबटूर के बाद लघु शस्त्र निर्माणी ने सर्वाधिक पर्सनपल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) किट की टेस्टिंग करके देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पहले केवल एक जगह पीपीई किट की टेस्टिंग होने के कारण उद्यमियों का नंबर बड़ी देर में आता था। लघु शस्त्र निर्माणी में पीपीई किट की टेस्टिंग से उद्यमियों को राहत मिली। यहां न केवल बड़ेे पैमाने पर पीपीई किट की टेस्टिंग की गई, बल्कि दूसरे संस्थानों को भी इस तकनीक से परिचित कराया गया। इसी का परिणाम रहा कि पहले पीपीई किट आयात करने वाला देश कुछ ही समय में निर्यात करने लगा।

    इसके अलावा साल भर में यहां पर ज्वाइंट वेंटर प्रोटेक्टिव कार्बाइन, प्रहार व मैग गन 7.76 एमएम व एलएमजी 5.56 जैसे आधुनिक हथियार बने। सेना, केंद्रीय बल व पुलिस में इन हथियारों की मांग बढऩे लगी है। निर्माणी को एक वर्ष में कई ऑर्डर मिले हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स, गृह मंत्रालय व राज्य पुलिस समेत अन्य विभाग जेवीपीसी को लेकर उत्साहित हैं। सेना के परीक्षण में सफल होने के बाद यह जल्द ही जवानों तक पहुंचेगी। लघु शस्त्र निर्माणी में करीब 1300 कर्मचारी कार्यरत हैं जो मेहनत व लगन के साथ विभिन्न उपकरणों को बनाकर देश की ताकत बढ़ा रहे हैं।

    गुणवत्ता की कसौटी पर परखा जाते हैं उत्पाद

    लघु शस्त्र निर्माणी के महाप्रबंधक एके मौर्य ने बताया कि कोरोना काल में पीपीई किट की जांच करने में हम आगे आए थे। इसके सकारात्मक परिणाम रहे। यहां बनने वाले सभी उत्पाद गुणवत्ता की कसौटी पर परखे जाने के बाद अगले चरण की ओर बढ़ते हैं। यही हमारी ताकत है। हथियारों के अलावा कई अन्य उपकरणों के निर्माण को लेकर शोध कार्य चल रहा है। कई प्रोजेक्ट हैं जिन पर काम किया जा रहा है, जबकि कई पर काम शुरू होना है।