Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिजीत बोले- अर वाह.. मेट्रो भी चल गई, कहीं नहीं मिलता कानपुर जैसा प्यार

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 11:52 AM (IST)

    पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्या ने शुक्रवार को कानपुर का दौरा किया। वे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने शहर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने करीबियों की कुशलक्षेम जानी।इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरू भाइयों संग देवालय में दर्शन भी किये।

    Hero Image
    पार्श्वगायक अभिजीत भट्टाचार्या शुक्रवार को कानपुर पहुंचे।

    कानपुर,जागरण संवाददाता। भाई, इस बार कानपुर की सड़क कितनी साफ दिख रही है। वाह, मेट्रो भी चल गई है। योगी सरकार ने वाकई काफी काम किया है। कानपुर में जो प्यार अपनों के बीच आकर मिलता है, वो मुंबई जैसे महानगरों की भागमभाग भरी जिंदगी में नहीं मिलता। मन करता है कि अब शहर में दो तीन दिन बिताकर बचपन की यादें ताजा किया करूं। तीन साल बाद कानपुर पहुंचे पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने ये बातें परिचितों के बीच कहीं। वह शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिजीत भट्टाचार्य ने रामकृष्ण नगर में परिचितों से बेबाक अंदाज में दिल खोलकर बातें की। अभिजीत ने गुरु भाई संजय अवस्थी, आलोक दुबे अप्पू के साथ 80 फीट रोड स्थित काली माता मंदिर व क्रांति गेस्ट हाउस चौराहे पर धर्मेश्वर देवालय में दर्शन किए। अभिजीत को देखते ही प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई।

    20 मिनट तक रुके अभिजीत ने आलोक दुबे, सुरेंद्र सिंह, जगमोहन लाल सैनी से हालचाल जाना। रामकृष्ण नगर स्थित पुराने आवास पर पहुंचे अभिजीत ने मां की स्मृति में भंडारा करवाने की इच्छा जताई।