Move to Jagran APP

फतेहपुर में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ते ही उतराते मिले सात शव, कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया अंतिम संस्कार

Dead Bodies in Ganga एसडीएम ने टीम के साथ शिवराजपुर से आदमपुर तक गंगा घाट में सर्चिंग कराई पर कोई और शव नहीं मिला। यहां पर बीडीओ प्रतिमा वर्मा मलवां एसओ अरविंद सिंह रहे जबकि शव का अंतिम संस्कार करने में डॉ. अमलेश जोशी व उनकी टीम रही।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Sun, 30 May 2021 09:37 PM (IST)Updated: Sun, 30 May 2021 09:37 PM (IST)
फतेहपुर में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ते ही उतराते मिले सात शव, कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया अंतिम संस्कार
कोटिया गांव में गंगा में मिले शव को पीपीइ किट पहनकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाते कर्मी।

फतेहपुर, जेएनएन। Dead Bodies in Ganga गंगा नदी के जलस्तर में आधा मीटर का इजाफा होते ही रेती में पड़े शव बहकर आने लगे हैं। रविवार को गंगा नदी में जिले की सीमा में सात और रायबरेली की सीमा में एक शव उतराता दिखने पर उन्हें निकाल कर कोविड प्रोटोकाल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की टीम नाव से अभयपुर से लेकर खागा के नौबस्ता तक सर्च अभियान चलाती रही।  

loksabha election banner

गंगा नदी के कोटिया घाट में सुबह पहर ग्रामीणों ने पीपीई किट में पैक शव गंगा नदी के किनारे देखा। एसडीएम बिंदकी विजयशंकर तिवारी ने टीमों की मदद से शव को निकालकर पनी देखरेख में अंतिम संस्कार करवा दिया। एसडीएम ने टीम के साथ शिवराजपुर से आदमपुर तक गंगा घाट में सर्चिंग कराई पर कोई और शव नहीं मिला। यहां पर बीडीओ प्रतिमा वर्मा, मलवां एसओ अरविंद सिंह रहे, जबकि शव का अंतिम संस्कार करने में डॉ. अमलेश जोशी व उनकी टीम रही। कोटिया में शव मिलने के बाद सदर एसडीएम प्रमोद झा ने टीम के साथ स्टीमर से गंगा नदी में सर्चिंग कराई। करीब तीन घंटे चले सर्च अभियान में भिटौरा के ओमघाट से असनी तक छह शव मिले, जिनका अंतिम संस्कार भिटौरा घाट में कराया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार विकास पांडेय व एसओ हुसेनगंज भी मौजूद रहे।

60 से 70 दिन पुराने शव: गंगा नदी में मिले सात शवों में कोटिया घाट के निकट मिले शव को छोड़ दिया जाए तो भिटौरा से असनी के बीच मिले छह शव 60 से 70 दिन पुराने होने की बात सामने आई है। एसडीएम ने बताया कई शव ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ सीने से कमर तक का ही हिस्सा बचा है। कहा, अनुमान है कि गंगा में पानी बढऩे से शव कहीं दूर से बहकर आए हैं। 

इनका ये है कहना

गंगा नदी के कोटिया घाट में शव बहने की सूचना पर ओमघाट से असनी तक सर्च अभियान चलाया गया। छह शव मिले हैं, जिनका अंतिम संस्कार कराया गया है। सोमवार को भी नदी में सर्च अभियान चलाया जाएगा। - प्रमोद झा , एसडीएम सदर।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.