Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्विस सेंटर में बदल गई दादा नगर पुल की सर्विस रोड

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 20 Mar 2018 11:10 AM (IST)

    अतिक्रमण के चलते विपरीत दिशा से वाहन चालकों का निकलना मजबूरी, अधिकारी रोज सामने से निकलते, लेकिन अवैध कब्जे नहीं हटवाते ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्विस सेंटर में बदल गई दादा नगर पुल की सर्विस रोड

    जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : दादा नगर नए पुल की सर्विस रोड अधिकारियों की उदासीनता के चलते सर्विस सेंटर में बदल गई है। यहां दिनभर आटो, टेंपो वाले वाहनों की सर्विस करते नजर आते हैं,शाम होते ही खाने-पीने की दुकानें इस सड़क पर सज जाती हैं। नगर निगम व पुलिस विभाग के संबंधित कर्मचारी ये जानते हैं, लेकिन करीब आधा किलोमीटर की सड़क को कोई कब्जे से मुक्त नहीं कराता। वाहन चालकों को मजबूरी में दूसरी तरफ की सर्विस लेन से हादसों की आशंका के बीच गुजरना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीटीआइ चौराहे से एटीआइ कैंपस की ओर जाने वाली दादा नगर पुल की सर्विस रोड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। सड़क किनारे होटल, शराब ठेका, नानवेज प्वाइंट, मैकेनिक की दुकान चलाने वालों ने फुटपाथ के साथ सर्विस रोड तक दुकानें फैला रखी है। जिससे वहां से साइकिल लेकर भी निकलना मुश्किल है। दादा नगर पुलिस पर यातायात शुरू होने के बाद वन-वे की व्यवस्था लागू की गई थी। लेकिन सर्विस रोड पर अतिक्रमण होने के चलते व्यवस्था लागू ही नहीं हो पाई। राहगीरों को विपरीत दिशा से होकर दादा नगर क्रा¨सग पार करके गंतव्य पहुंचना पड़ता है। जिससे अक्सर यहां लोग हादसों का शिकार होते हैं। यही नहीं दादा नगर पुल के नीचे भी अतिक्रमणकारियों को बोलबाला है। नगर-निगम के अधिकारी पर इस ओर से आंखे मूंदे हैं।

    ----------------------

    इस मामले में जोन-5 के अधिशाषी अभियंता अशोक भांटी का कहना है कि अभियान चलाकर यहां फिर से सर्विस रोड खाली कराई जाएगी। फुटपाथ पर दुकान सजाने वालों के चालान किए जाएंगे।