Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: ट्रेन-बस में खूबसूरत युवती देख बढ़ जाती है द‍िल की धड़कनें तो थाम कर बैठें, खतरे में पड़ सकती है ज‍िंदगी

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 03:08 PM (IST)

    Beautiful Girl In Train And Bus ट्रेन और बस में सफर करते वक्‍त अगर आप भी खूबसूरत लड़क‍ियों को देखकर उनकी ओर दोस्‍ती का हाथ बढ़ाने के ल‍िए आकर्ष‍ित होते हैं तो अपने द‍िल को अब जरा थामने की जरूरत है। ये खूबसूरत लड़क‍ियां अपकी ज‍िंदगी के ल‍िए और खतरा साब‍ित हो सकती हैं। दिल्ली-हावड़ा समेत अलग-अलग रेल मार्गों पर इनके ग‍िरोह सक्रिय हैं।

    Hero Image
    Beautiful Girl In Train And Bus: ट्रेन और बस में खूबसूरत लड़क‍ियों से दोस्‍ती करने से बचें

    कानपुर, जासं। दिल्ली से बिहार जा रहे दरभंगा के राजेश कुमार बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से स्लीपर श्रेणी के कोच में युवती ने दोस्ती की। कुछ देर बाद दोनों बातें करने लगे। इसी बीच युवती से स्वयं को परिचित बताने वाला युवक आया और उसे कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी। इसके बाद कुछ याद नहीं रहा। जब होश आया तो लगभग पांच हजार नकदी व सामान गायब मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह चंडीगढ़ से लौट रहे बांदा के कालिंजर निवासी मुन्ना को ऊंचाहार एक्सप्रेस में जहरखुरान ने शिकार बना लिया। उन्हें सेंट्रल स्टेशन पर उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों मामले जून के हैं। दिल्ली-हावड़ा, कानपुर से लखनऊ व मुंबई, अनवरगंज से कासगंज रूट पर इन दिनों ट्रेनों में जहरखुरान गिरोह सक्रिय हो गए हैं। इनसे ट्रेनों के कोच अटेंडेंट भी मिले हैं। बीते महीने में ही चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जबकि कई लोग सामान कम होने के कारण शिकायत भी नहीं करते हैं।

    ऊंचाहार एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में इनकी सक्रियता सबसे अधिक है। इसी तरह उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में भी यात्रा करते समय जहरखुरान गिरोह के सदस्यों से सतर्क रहने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अक्सर बसों, बस अड्डों व रास्ते में घटनाएं होती रहती हैं।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • ट्रेन या बस में किसी अनजान से दोस्ती न बढ़ाएं।
    • किसी की दी गई खाद्य वस्तु को कतई नहीं खाएं।
    • पानी, कोल्डड्रिंक या वस्तु स्वयं खरीदकर प्रयोग करें।
    • ट्रेन के कोच में संदिग्ध व्यक्ति की सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दें।

    मार्च में हुई घटनाएं

    • पूर्वा एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-6 में बिहार के यात्री को लूटा।
    • डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में यात्री को नशीला पदार्थ खिलाया।

    अप्रैल में हुई घटनाएं

    • बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में दरभंगा के यात्री का सामान पार किया।
    • झांसी इंटरसिटी में दो यात्रियों को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला की घटना।

    मई में हुई घटनाएं

    • महाबोधि एक्सप्रेस से उतरे यात्री का सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म पर सामान पार किया।
    • लखनऊ-कानपुर मेमू में पानी पिलाकर बैग पार किया, लेकिन यात्री ने रिपोर्ट नहीं लिखाई।

    जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेनों में विशेष सजगता बरत रहे हैं। जागरूकता अभियान चलाने के साथ पुराने मामलों में छह जहरखुरान पकड़े जा चुके हैं। स्टेशनों पर अचानक ट्रेनों की घेराबंदी कर जांच की जा रही है।

    आरके द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक सेंट्रल स्टेशन जीआरपी थाना