Sawan Somvar 2025: सावन के पहले सोमवार को शहर में रूट डायवर्जन, रात 12 बजे से इन सात मार्गों से न जाएं
Sawan Somvar 2025 सावन का पहला सोमवार को 14 जुलाई को है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु रात से ही भगवान के शिव के दर्शन के लिए कतार में लग जाएंगे। 17 इंस्पेक्टर समेत 428 पुलिसकर्मी 257 शिव मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। वहीं रात 12 बजे से सात मार्गों का यातायात बदला रहेगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Sawan Somvar 2025 श्रावण मास पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में दर्शन को पहुंचती है। शहर के ऐसे 257 मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था 17 इंस्पेक्टर, 96 दारोगा समेत 428 पुलिसकर्मी संभालेंगे। उनके साथ चार प्लाटून पीएसी, तीन सेक्शन फ्लड पीएसी, दो क्यूआरटी,जल पुलिस, दमकलकर्मी समेत फोर्स भी तैनात रहेगी। बाबा आनंदेश्वर, सिद्धनाथ, बनखंडेश्वर, खेरेश्वर, जागेश्वर समेत प्रमुख मंदिरों में 24 घंटे सीसी कैमरे व इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से निगरानी होगी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि श्रावण मास के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ सोमवार को शहर के पूर्वी जोन के 76, पश्चिम जोन के 46, सेंट्रल जोन के 63 शिव मंदिरों के अलावा अन्य क्षेत्रों के मंदिरों में भी शांति और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी फोर्स लगाई है। इस दौरान ड्रोन कैमरों के जरिए संवेदनशील स्थलों पर भी निगरानी की जाएगी। इसके अलावा घाटों पर भी पुलिस, जल पुलिस, पीएसी नजर रखेगी। कोई भी गंगा में स्नान करने जाएगा तो उसे रोका जाएगा।
आज रात से सोमवार 12 बजे तक सात मार्गों का बदला रहेगा यातायात
श्रावण मास के सोमवार को श्रद्धालुओं के शिव मंदिरों आने के दौरान यातायात प्रभावित होता है। लोगों को जाम से बचाने और व्यवस्थित करने के लिए शहर के सात मार्गों का यातायात रविवार रात 11 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक बदला जाएगा।
- बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम व भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चौबेपुर क्रासिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम व भारी वाहन कल्याणपुर क्रासिंग की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन बाएं गंगा बैराज होते हुए जा सकेंगे।
- ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन गंगा बैराज की ओर से गुजरेंगे।
- गंगा बैराज से कर्बला चौराहा-कंपनीबाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम व भारी वाहन नहीं जा सकेंगेद्ध ऐसे वाहन मंधना होते हुए अथवा शुक्लागंज होते हुए निकलेंगे।
- बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम व भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन सीधे जेके चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
- यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्याणपुर व यशकोठारी चौराहा से बिठूर क़स्बा की ओर कोई भी मध्यम और भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगाबैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- बक्कल पार्किंग, बाबा आनंदेश्वर परमट मंदिर।
- टेफ्को मेन गेट से बक्कल पार्किंग तक रोड के बायीं तरफ।
- ग्रीन पार्क स्टेडियम के पीछे रोड के दोनों तरफ यूनियन बैंक तिराहे से डीएवी तिराहा तक।
- ग्रीन पार्क चौराहा से शराब गद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ।
- जयंती पैलेस के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड)
- चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्याणपुर-बिठूर रोड)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।