Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan Somvar 2025 Kanpur: डीएम पहुंचे आनंदेश्वर धाम, बोले-श्रद्धालुओं को न हो दिक्कत

    By shiva awasthi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    Sawan Somvar 2025 कानपुर में सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जिलाधिकारी ने परमट स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने और गंगा के जलस्तर को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    आनंदेश्वर धाम के किनारे गंगा घाट का निरीक्षण करते डीएम जितेन्द्र सिंह।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शिव मंदिरों में सावन के पहले सोमवार को हर तरफ हर-हर, बम-बम की गूंज सुनाई पड़ी। तड़के से ही मंदिरों में भक्तों की कतारें लग गईं। शहरी क्षेत्रों से लेकर गांवों तक शिवालयों में शिव भक्तों की कतार लगी रही। उधर,जिलाधिकारी ने परमट में आनंदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने धर्मपत्नी रश्मि सिंह के साथ परमट स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर और घाट पर की गई व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया।

    उन्होंने घाट पर की गई बैरिकेड्स, सुरक्षा प्रबंध व अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए वहां तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि घाटों पर जलधारा के अत्यधिक निकट न जाएं। प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था व जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।

    comedy show banner