Sawan 2025: कानपुर का महादंगल जीत ले गया जल्लाद, रावण को गौरी शंकर ने पटका
कानपुर का महादंगल रोमांचकारी रहा। सावन के दूसरे सोमवार को जागेश्वर मंदिर परिसर में दंगल सजा। यहां पर जल्लाद ने सबसे महंगा पुरस्कार जीता। उसने एक लाख 11 हजार रुपये जीत लिए। इधर रावण को गौरी शंकर ने पटका और उसे चित्त कर दिया। दंगल देखने के लिए भारी भीड़ लगी रही।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नवाबगंज स्थित बाबा जागेश्वर मंदिर परिसर में दूध, दही, हल्दी, मट्ठा और गुलाब के फूल के मिश्रण से तैयार अखाड़े में पहलवानों के दांव-पेच देखने के लिए भारी भीड़ लगी थी। बच्चे, बडे, वृद्ध, महिलाएं अखाड़े के चारों तरफ, मंदिर के छज्जे और खड़ों वाहनों के ऊपर खड़े थे। राजस्थान के पवन उर्फ रावण अखाड़े में आए और चुनौती देने लगे। उनके साथ खड़ा पहलवान उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा था। तभी नाटे कद का एक युवक भगवा कुर्ता और धोती पहने, गले में तुलसी की माला पहले अखाड़े में पहुंचा और हाथ मिलाते हुए बोले मैं अयोध्या का बाबा गौरी शंकर आपसे लड़ने को तैयार।
थोड़ी ही देर में गौरी शंकर नंगे बदन लंगोट में अखाड़े में पहुंचे तो पवन ने उनकी आंखों में मिट्टी झोंक दी। चारों दिशाओं में बारी-बारी से धकलते हुए अखाड़े से बाहर गिरा दिया। यह देख दर्शक चिल्लाने लगे..ऐ यह गलत हो रहा है...। भीड़ आगे की तरफ बढ़ी तो पुलिस ने रोका। फिर से अखाड़े में पहुंचे गौरी शंकर को पवन ने पटखनी दी तो वह योग मुद्रा में एक तरफ दोनों हाथ और दूसरी तरफ पैरों के बल हो गए। चित करने के लिए पवन उनके पेट पर बैठकर जोर लगाने लगा और असफल रहा।
नवाबगंज स्थित श्री जागेश्वर मंदिर के परिसर में आयोजित दंगल को देखने के लिए लगी भीड़ । जागरण
उठकर गौरी शंकर ने साउंड वाले से बम-बम बोल रहा काशी गाना लगाने को कहा। जैसे ही यह गाना बजा गौरी शंकर ने पवन को उठा-उठाकर पटकना शुरू कर दिया। अगले ही कुछ मिनट में उन्होंने पवन को चित कर 21 हजार रुपये का पुरस्कार जीत लिया। गौरी शंकर के जीतते ही भीड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगी। ऐसे नजारे कई कुश्तियों में नजर आए। दंगल में सबसे बड़ी एक लाख 11 हजार की कुश्ती पंजाब के जल्लाद सिंह ने नेपाल के शंकर थापा को चित कर जीती।
नवाबगंज स्थित श्री जागेश्वर मंदिर के परिसर में आयोजित दंगल में दो पहलवानो से लड़ता मौसम अली । मो.आरिफ
सावन के दूसरे सोमवार को महादंगल का का शुभारंभ विधायक नीलिमा कटियार ने अखाड़े का पूजन कर किया। इसके बाद मुकाबले शुरू हुए। पहला मुकाबला रायबरेली की रचना और गोंडा की रोशनी के बीच हुआ जो बराबरी पर छूटा। पश्चिम बंगाल के नकाबपोश पहलवान का मुकाबला पंजाब के मौसम अली से हुआ। महज बीस मिनट में मौसम अली ने नकाबपोश को धूल चटा दी।
नवाबगंज स्थित श्री जागेश्वर मंदिर के परिसर में आयोजित दंगल में दांव पेच दिखाते पहलवान शंकर थापा व मुन्ना । मो.आरिफ
51 हजार की कुश्ती जम्मू के मौसम अली ने मुज्जफर नगर के टाइगर को हरा कर जीती। बिठूर की रोशनी ने गोंडा की रश्मि को हराकर 11 हजार की कुश्ती जीती। शहर के शौर्य और हरियाणा की अनीता के बीच कुश्ती कराई गई। अनीता ने शौर्य को हराकर 21 हजार रुपये की कुश्ती जीत ली। इस दौरान दंगल संयोजक जितेंद्र पांडेय, जीएस मिश्र, प्राण श्रीवास्तव, मनु तिवारी, शिवम पांडे, सूरज पांडेय मौजूद रहे।
पहले लगती है बोली
पहलवानों की कुश्ती से पहले अखाड़े में मौजूद लोग बोली लगाते हैं। बोली में जितना भी पैसा आता है, वह विजेता को दिया जाता है। हर कुश्ती का इनाम अलग-अलग तय होता है। इस बार कुश्ती में यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, नेपाल, बिहार समेत अलग-अलग राज्यों से पहलवान आए थे। मुजफ्फरनगर के टाइगर पहलवान शरीर पर तेल लगाकर अखाड़े में उतरे। गोरखपुर के बजरंगी पहलवान ने सतना के राजू पहलवान को हराया। जीत के बाद बजरंगी ने खुशी का इजहार करते हुए अखाड़े पर ही डांस भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।