Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Water Conservation Kanpur: रोजाना बचाते 40 लीटर पानी, वाट्सएप और फेसबुक पर बताते जल संरक्षण का महत्व

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 11:48 AM (IST)

    कानपुर शहर में दैनिक जागरण के सहेज लो हर बूंद अभियान में महिलाएं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही हैं। इतना नहीं रोजाना घर में पानी की बचत करके जल संरक्षण के तरीकों का लोगों तक संदेश भी पहुंचा रही हैं।

    Hero Image
    सहेज लो हर बूंद अभियान से जुड़ी महिलाएं।

    कानपुर, जेएनएन। दैनिक जागरण के सहेज लो हर बूंद अभियान में अब महिलाएं और बच्चे बढ़कर हिस्सा ले रहे है। रोज 40 लीटर घरेलू पानी बचाया जा रहा है। कोरोना कफ्र्यू के दौरान महिलाएं इंटरनेट मीडिया के वाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अन्य लोगों से भी पानी बचाने की अपील कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जीवन के उपयोग में पानी जितना आवश्यक होता हैं उतना ही इस्तेमाल करती हूं। यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है जो हम सब को मिलकर उठानी चाहिए। अपने साथ के लोगों के साथ इसके उपाय भी शेयर करती हूं, ताकि लोग जागरूक हों। - श्वेता, परेड

    बारिश आने वाली है इसके पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और तालाबों व कुओं को साफ करा लिया जाए ताकि बारिश के पानी को नाली व सड़कों में जाने से रोजा जा सके। वह खुद भी घर में पानी बर्बाद होने नहीं देती हैं और दूसरों को भी बतातीं है। -डॉ. रेनू मिश्रा, विकास नगर

    लीकेज वाल्ब की चलते रोज हजारों लीटर पानी सड़क व नाली में बह जाता है, इसको रोका जाए तो सैकड़ों लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है। आभारी हूं दैनिक जागरण की कि उन्होंने इस आवश्यकता को ना सिर्फ समझा बल्कि एक मुहिम छेड़ दी है लोग आपस में जल संरक्षण के बारे में बात कर रहे हैं और जागरूक हो रहे हैं। - उमा गुप्ता, मालरोड

    जलापूर्ति के लिए बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू किए जाएं ताकि हर घर में पीने का पानी पहुंच सके। इससे सबमर्सिबल पंप कम चलेंगे तो भूगर्भ जल सुरक्षित रहेगा और बारिश के पानी को सहेजना शुरू कर दें तो भूगर्भ जलस्तर भी बढ़ेगा। -कीर्ति, सिविल लाइंस

    दैनिक जागरण का यह अभियान सराहनीय है। लोग लाखों लीटर पानी रोज सड़क व फुटपाथ धोने में बर्बाद कर देते है। मैं अन्य महिलाओं को भी पानी के प्रति जागरूक कर रही हूं, ताकि लोग पानी की महत्ता को समझें और इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। -ललिता चौहान, रामादेवी

    दैनिक जागरण ने बताया कि कैसे घरेलू पानी को बचा सकते है। इसके बाद से रोज चालीस लीटर तक पानी बचा रहीं हूं। आरओ से निकलने वाला पानी पहले बह जाता था। अब उसको बचाकर पौधों में और घर की सफाई में प्रयोग कर रही हूं। -छवि टिक्कू, सिविल लाइंस