Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सट्टा किग सोनू सरदार जयपुर में भी वांटेड

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2020 10:10 PM (IST)

    - जयपुर में आरोपित के दोस्त के ठिकाने से पकड़ा गया था करोड़ों रुपये का सट्टा। -

    सट्टा किग सोनू सरदार जयपुर में भी वांटेड

    (तफ्तीश)

    - जयपुर में आरोपित के दोस्त के ठिकाने से पकड़ा गया था करोड़ों रुपये का सट्टा

    - फजलगंज पुलिस की दो टीमें गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में आरोपित को ढूंढ रहीं

    जागरण संवाददाता, कानपुर : सट्टा किग सोनू सरदार को जयपुर पुलिस भी ढूंढ रही है। पिछले दिनों जयपुर पुलिस ने उसके करीबी के ठिकाने से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का सट्टा पकड़ा था, तब से सोनू वहां से फरार चल रहा है। इधर, फजलगंज पुलिस की दो टीमें भी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में सोनू व उसके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपित के खिलाफ इनाम घोषित होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर और अक्टूबर में पुलिस ने फजलगंज, नजीराबाद क्षेत्रों में छापा मारकर आइपीएल मैचों की सट्टेबाजी का पर्दाफाश किया था। मौके से करीब 94 लाख रुपये बरामद किए गए थे। तब सोनू सरदार का नाम सामने आया था। पुलिस ने पिछले माह उसे जयपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, लेकिन आरोपित जमानत पर छूट गया था। इसके बाद पुलिस ने सोनू समेत गिरोह के सात सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की। उधर, जयपुर लौटने के बाद सोनू ने फिर सट्टेबाजी शुरू कर दी। कानपुर पुलिस के इनपुट पर जयपुर पुलिस ने उसके साथी के ठिकाने पर छापा मारकर करीब चार करोड़ रुपये का सट्टा पकड़ा था। हालांकि सोनू मौके से भाग निकला। तब से जयपुर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि फजलगंज पुलिस के अलावा जयपुर पुलिस भी सोनू की तलाश कर रही है। आरोपित के सभी मोबाइल नंबर बंद हैं।