Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से जुड़ी भविष्यवाणी पर लगे रोक : सतीश महाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 02:05 AM (IST)

    हद तो यह है कि कोरोना की चौथी व पांचवीं लहर आने तक के दावे अभी से किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    कोरोना से जुड़ी भविष्यवाणी पर लगे रोक : सतीश महाना

    कोरोना से जुड़ी भविष्यवाणी पर लगे रोक : सतीश महाना

    जागरण संवाददाता, कानपुर : कोरोना महामारी को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी की जा रही हैं। कोरोना बीमारी है, जबकि डाक्टरों से इतर तमाम विशेषज्ञ हो गए हैं। कई ज्योतिष के जानकार तक इसे लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। हद तो यह है कि कोरोना की चौथी व पांचवीं लहर आने तक के दावे अभी से किए जा रहे हैं। कोरोना को लेकर इस तरह की भविष्यवाणी पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। ये बातें रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आठ दिवसीय कालेज आफ जनरल प्रैक्टिसनर्स (सीजीपी) के 39वें रिफ्रेशन कोर्स का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी डाक्टरों से जुड़ा विषय है। डाक्टर ही आगे आकर कोरोना से जुड़ी स्पष्ट और सटीक जानकारी से आमजन को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि यहां के डाक्टर बहुत काबिल हैं, विदेश में जाकर नामचीन हो जाते हैं। डाक्टरों से आग्रह है कि वह अपने घर का ख्याल भी रखें। इस दौरान, प्राचार्य प्रो. संजय काला, आइएमए सीजीपी के डीन डा. अविनाश विनायक बोडंवे, संयुक्त सचिव डा. जयंत शर्मा, हास्पिटल बोर्ड आफ इंडिया के अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल, कानपुर शाखा के अध्यक्ष डा. बृजेंद्र शुक्ला, सचिव डा. देवज्योति देव राय, आइएमए सीजीपी के असिस्टेंड डायरेक्टर डा. पीयूष मिश्रा, सहायक सचिव डा. शालिनी मोहन एवं डा. पल्लवी चौरसिया मौजूद रहीं।