Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार पटेल की प्रतिमा को किया साफ

    पटेल जी को बताया आत्मविश््वासी एवं लौह पुरुष ।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 Dec 2020 02:44 AM (IST)
    Hero Image
    सरदार पटेल की प्रतिमा को किया साफ

    जासं, कानपुर : सरदार पटेल आत्मविश्वासी एवं कठोर निर्णय लेने वाले व्यक्ति थे। इसीलिए देश ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी। हमारी युवा पीढ़ी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, ताकि देश और समाज की प्रगति हो सके। सोमवार को बर्रा स्थित एक गेस्ट हाउस में वार्ड कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय कपूर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। इससे पहले गेस्ट हाउस स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा की साफ सफाई की गई। मुख्य अतिथि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संयोजन वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर महेश दीक्षित, अभिषेक मिश्रा, कृष्णमणि देव सिंह, नसीम खान, गुड्डू यादव, पप्पू भदौरिया, राकेश तिवारी, शिवम मिश्रा, प्रशांत निगम समेत अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    145 प्रतिमाओं और शिलालेखों को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

    कानपुर : कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने दलगत भावना से उपर उठकर 145 प्रतिमाओं, शिलालेखों की साफ सफाई की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. राम मनोहर लोहिया, दीन दयाल उपाध्याय, श्याम प्रसाद मुखर्जी, चौधरी चरण सिंह, कामरेड रामआसरे समेत अन्य प्रतिमाओं और शिलालेखों पर माल्यार्पण किया गया। शहर कांग्रेस कमेटी ने फूलबाग गांधी प्रतिमा पर गांधी जी को स्नान कराकर माल्यार्पण कर रामधुन गायी। निवर्तमान अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि जोन एक में 66, जोन दो में 10, जोन तीन में छह, जोन चार में 27, जोन पांच में 18 और जोन छह में 22 प्रतिमाओं के साथ छावनी और बिठूर टाउन एरिया में स्थापित छह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कार्यकर्ताओं ने भावनात्मक श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आमोद त्रिपाठी, संजीव दरियाबादी, शंकरदत्त मिश्रा, इकबाल अहमद, निजामुद्दीन खां, अशोक धानविक, नौशाद आलम मंसूरी, सुबोध वाजपेयी उपस्थित रहे।