कानपुर: संगिनी क्लब की परिचर्चा में गूंजा मेरी मां के बराबर कोई नहीं...
दैनिक जागरण सर्वोदय नगर में हुई परिचर्चा में संगिनी सदस्यों ने मातृ दिवस पर विचार साझा किए। संगिनी सदस्यों ने प्रतिभा कार्यशाला आयोजित करने की योजना बनाई। साथ ही मातृ दिवस पर अपनी बात रखने के लिए मंच भी दिया।

कानपुर, जागरण संवाददाता। आज के युग में तेजी से हो रहे परिवर्तन के चलते कई लोग मां के महत्व से अनभिज्ञ होते जा रहे हैं। ऐसे लोगों को मां के त्याग, परिश्रम से परिचित कराने के लिए दैनिक जागरण संगिनी क्लब ने परिचर्चा कर मां पर लिखी कविता और अपने विचार साझा किए।
दैनिक जागरण सर्वोदय नगर में हुई परिचर्चा में संगिनी सदस्यों ने इस बार मातृ दिवस पर कुछ नया कर समाज को संदेश देने की ठानी। अनिता गर्ग ने बच्चों की तरह अभिभावक संग प्यार करने का संदेश दिया। वहीं, नेहा अग्रवाल, सुपर्णा मिश्रा, सुरभि द्विवेदी, सोनिया सरदाना, अन्नू गोयल, नीता अवस्थी, गीता गुप्ता, स्मृति, सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि जो प्यार बचपन में हमें मां से मिला उसकी जरूरत आज हम सबकी मां को होगी। उन्हें प्यार व दुलार से अपनत्व का एहसास कराएंगे। अपना कर्तव्य निभाने के साथ समाज को भी ऐसा करने का संदेश देंगे। नैना कनौजिया की पंक्तियां मां बनकर मां मैंने तुमको जाना, तेरा मेरा रिश्ता जग से अंजाना... और मेरी मां के बराबर कोई नहीं लाइनों ने हर किसी को भावुक कर दिया। संगिनी सदस्यों ने प्रतिभा कार्यशाला आयोजित करने की योजना बनाई। दैनिक जागरण से सीनियर ब्रांड मैनेजर भावना शुक्ला के साथ संगिनी सदस्यों ने केक काटकर बेटियों व जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई व अन्य विधाओं में निपुण करने की योजना बनाई।
साझा करें मां का प्यार : संगिनी क्लब मातृ दिवस पर मां का प्यार साझा करने के लिए एक मंच दे रहा है। इसमें मां की प्रेरणादायी कहानी को वाट्सएप नंबर 7311192976 पर साझा करें। जिसे दैनिक जागरण के सोशल मीडिया पेज पर जगह दी जाएगी। इसके लिए हैशटैग इट्स ओके मां मुहिम की शुरुआत की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।