Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandeep Kashyap Father Murder: किसी करीबी पर हत्या का शक, नामजदों के खिलाफ नहीं मिले सबूत

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 04:19 PM (IST)

    राष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी संदीप कश्यप के 60 वर्यीय पिता और मंदिर के सेवादार कन्हैयालाल की हत्या के मामले में पुलिस को किसी करीबी पर ही शक है। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपितों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है लेकिन उनके खिलाफ सबूत नहीं मिल पा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्वालटोली के आनंदेश्वर परमट मंदिर परिसर में रहने वाले राष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी संदीप कश्यप के 60 वर्यीय पिता और मंदिर के सेवादार कन्हैयालाल की हत्या के मामले में पुलिस को किसी करीबी पर ही शक है। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपितों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन उनके खिलाफ सबूत नहीं मिल पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालटोली के आनंदेश्वर परमट मंदिर परिसर में रहने वाले कन्हैयालाल कश्यप मूलरूप से भीमसेन सचेंडी के निवासी थे। मंगलवार सुबह घर के ही अगले हिस्से में कन्हैयालाल का खून से सना शव पड़ा मिला था। संदीप का आरोप है कि मंदिर की जमीन को लेकर उनका परमट निवासी श्याम नारायण बाजपेई से विवाद चल रहा था।

    श्याम नारायण, उनके बेटे जितेंद्र, धर्मेन्द्र और मोहिनी तिवारी जमीन कब्जाकर वहां मंदिर बनाना चाहते हैं। जमीन खाली करने को लेकर उन्हें धमकाया भी जा रहा था। संदीप ने चारों पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    इस मामले में पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की। पुलिस नामजद आरोपितों को हत्या में शामिल न होना मानकर चल रही है। वहीं कुछ ऐसे भी तथ्य सामने आए हैं, जिसके अनुसार किसी करीबी पर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

    यह करीबी आपराधिक प्रवृत्ति का भी बताया जा रहा है। पुलिस उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर रही है। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही केस का पर्दाफाश किया जाएगा।