Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर सेंट्रल पर 50 ग्राम से कम मिला समोसा, संचालक ने कहा- साहब माफ कर दो तलते समय घट जाता है वजन

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 06:10 PM (IST)

    कानपुर सेंट्रल में समोसा का वजन कम पाए जाने पर दुकानदार ने गलती मानी। इस पर टीम ने उसे चेतावनी देकर छोड़ा है। ओवर चार्जिंग की शिकायत पर प्रयागराज से आय ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर सेंट्रल में घटतौली की घटना आई सामने।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कानपुर सेंट्रल पर समोसा का वजन मानक के अनुसार कम पाए जाने का मामला सामने आया है। अपनी गलती मानने पर जांच टीम ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस घटना के बाद सभी वेंडर चौकन्ने हैं। ओवर चार्जिंग, घटतौली और अवैध वेंडरों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रयागराज से आयी स्पेशल टीम द्वारा कानपुर सेंट्रल समेत तमाम स्टेशनों पर स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइव के दौरान सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच के एक दुकान 40, 42 और 43 ग्राम तक मिलने से जांच टीम ने हरकत में आ गई और इसकी शिकायत हेड क्वाटर प्रयागराज कर दी। लेकिन दुकान संचालक के तर्क ने उसे बचा लिया उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि समोसा पकाते समय इसका वजन कम हो जाता है। अब आगे से ध्यान रखूंगा कि ऐसा न हो। इसके बाद जांच टीम ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। जांच टीम ने कहा कि स्टेशन पर समोसा का वजन 45 ग्राम अधिक हो।

    संचालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार लेने के बाद कार्रवाही नहीं की गई। कानपुर सेंट्रल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ओवर चार्जिंग को रोकने के लिए हेड क्वाटर से स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। यह 27 जून तक चलेगी। कुछ समय पहले समोसे का वजन कम होने पर जांच पड़ताल की गई थी। हलाकि स्टाफ संचालक पर कोई कार्रवाही नहीं हुई है। यह टीम स्टेशन परिसर में सामान और अन्य खाने पीने की चीजों का लगातार निरीक्षण कर रही है।