Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akhilesh Yadav: चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंध के मामले को अखिलेश यादव ने बताया बेहद गंभीर, जांच की मांग

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 03:04 PM (IST)

    Samajwadi Party समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने शुक्रवार को नकली वोटर आइकार्ड बनाने के प्रकरण पर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक के डिजिटल सेंधमारी करके नकली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की खबर बेहद गंभीर है।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

    लखनऊ, जेएनएन। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सेंधमार नकली वोटर आइ कार्ड बनाने के प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को देश की गरिमा के साथ ही सुरक्षा के साथ जुड़ा बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने शुक्रवार को नकली वोटर आइकार्ड बनाने के प्रकरण पर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक के डिजिटल सेंधमारी करके नकली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की खबर बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जांच हो, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है। अखिलेश यादव कहा कि यह प्रकरण चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं बल्कि गरिमा का भी सवाल है।

    गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट घुसपैठ कर डाटा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सहारनपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से अरमान मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। अभी यह नहीं पता है कि अरमान मलिक को कहां से गिरफ्तार किया गया है। सहारनपुर पुलिस अरमान मलिक को लेकर सहारनपुर लौट रही है। नकुड थाना क्षेत्र के गांव माचारहेड़ी निवासी विपुल सैनी पुत्र रामकुमार सैनी को इस मामले में गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था।

    साइबर सेल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार जो इस केस के विवेचक भी हैं उन्हेंं विपुल सैनी को रिमांड पर लेने के लिए एसएसपी ने आदेशित कर दिया है। निर्वाचन आयोग की एक टीम भी अरमान मलिक से सहारनपुर पहुंचकर पूछताछ करेगी।