Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीम सोलंकी जीतीं तो मतदान स्थल पर फूट-फूटकर रोने लगे सपा विधायक, सीएम योगी को लेकर कही ये बात

    सीसामऊ उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत पर सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी भावुक हो गए। मतगणना स्थल पर ही फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि जुटेंगे और जोड़ेंगे की भावना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को हरा दिया है। उन्होंने कहा यह हमारे नेता के नारे की जीत है पीडीए की जीत है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    मतदान स्थल पर सपा विधायक हुए भावुक (फोटो- सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी को मिली जीत पर विधायक मोहम्मद हसन रूमी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नही कर सके। मतगणना स्थल पर ही फूट-फूट कर रोने लगे और कहा कि जुटेंगे और जोड़ेंगे की भावना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को हरा दिया है उन्होंने कहा यह हमारे नेता के नारे की जीत है, पीडीए की जीत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों के साथ चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे कैंट क्षेत्र से सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी को जब नसीम सोलंकी के जीत की जानकारी मिली तो वह फूट-फूट कर रोने लगे।

    जुटेंगे और जोड़ेंगे की जीत बता कर रो पड़े सपा विधायक

    उन्होंने कहा कि यह मोहब्बत की जीत हुई है मतदाताओं ने बता दिया कि वह नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं हमारे राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव ने जुड़ेंगे और जीतेंगे का नारा दिया था जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे की बात कही थी। हमारे नेता का नारा जीत गया है। मतदाताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वह मोहब्बत की राजनीति के साथ हैं। यह देश एकता सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द के ताने बाने से जुड़ा हुआ है।

    नसीम ने जीती सीसामऊ सीट, परिवार की प्रतिष्ठा बनाए रखी

    सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में गलत प्रत्याशी चयन और सुरेश अवस्थी का रूखा व्यवहार आखिरकार भाजपा को ले डूबा। वहीं नसीम सोलंकी ने विपरीत परिस्थितियों में भी 8,629 वोटों से जीत हासिल कर पति इरफान सोलंकी की सीट को बचा लिया।

    अपने मजबूत गढ़ में समाजवादी पार्टी ने जहां लगातार चौथी जीत हासिल की वहीं भाजपा लगातार छठी बार यह सीट हार गई है। सुरेश अवस्थी इसी सीट पर दूसरी बार और लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव हारे हैं। वहीं नसीम अपने पहले ही चुनाव में जीत गईं। सीसामऊ सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाले सपा के इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद इस सीट पर उप चुनाव हुआ। समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया था।

    सीसामऊ में पिछले कई चुनाव की तरह उप चुनाव भी काफी करीबी संघर्ष वाला रहा। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शुरुआती चक्र से ही भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पर बढ़त बना ली थी। स्थिति यह थी कि नौवें चक्र तक ही नसीम सोलंकी ने 30,697 वोटों की बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि इसके बाद 10वें चक्र से सुरेश अवस्थी ने संघर्ष करते हुए कुछ चक्रों में आगे रहने का प्रयास किया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। आखिरकार कुल 1,32,973 वोटों में से नसीम सोलंकी ने 69,666 वोट हासिल कर सुरेश अवस्थी को पराजित कर दिया। 

    इसे भी पढ़ें: यूपी में मतगणना के बीच DGP प्रशांत कुमार से क्यों मिले सीएम योगी? अखिलेश-मायावती के साथ हो गया बड़ा खेला!