कानपुर के स्वरूप नगर में बनेगी पहली महिला मार्केट, जानिए-क्या होगा इसमें खास
कानपुर शहर में सेफ सिटी के तहत नगर निगम के अफसरों द्वारा उत्तर और दक्षिण में एक-एक महिला मार्केट बनाने का खाका तैयार कराया जा रहा है। मार्केट के निर्माण के साथ ही पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगी।

कानपुर, जेएनएन। यूं तो शहर में महिलाओं की खरीददारी के लिए कई मार्केट हैं पर नगर निगम पहली बार नियोजित तरीके से पहली महिला मार्केट स्वरूप नगर के घंटाघर में बनाने की तैयारी कर रहा है। 49 सौ वर्ग मीटर जमीन पर महिला मार्केट बनाने के साथ ही स्वरूप नगर में जाम से निजात दिलाने को अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनाई जाएगी। महिला मार्केट में दुकानदार से लेकर खरीदार तक सभी महिलाएं होगी।
सेफ सिटी के तहत उत्तर और दक्षिण में एक-एक महिला मार्केट बनाने का खाका तैयार किया जा रहा है। इसमें सारी सुविधाएं होगी। नगर निगम ने स्वरूप नगर घंटाघर की जगह तय की है। यहां पर 49 सौ वर्गमीटर जगह है। इसमें लगभग डेढ़ सौ दुकानें बन जाएगी। कब्जेदारों को चिन्हित करके नगर निगम नोटिस देने जा रहा है। स्वरूप नगर घंटाघर में महिला मार्केट बनाने के लिए कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ल बेबी ने सदन में प्रस्ताव लगाया था। यहां पर महिला मार्केट बनाने के साथ ही अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाने का रखा था। इसके बनने से स्वरूप नगर से लेकर आर्य नगर तक वाहनों के लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल जाएगी। घंटाघर में आवंटित लोगों को पहले दुकान लेने के लिए प्राथमिकता दी जाए।
33 कब्जेदारों को नोटिस देने की तैयारी
कब्जेदारों के चलते आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। महापौर प्रमिला पांडेय के आदेश पर अधिशासी अभियंता रमेश श्रीवास्तव ने जोन चार की प्रभारी पूजा त्रिपाठी को पत्र लिखा था कि स्थल पर बने भवन काफी पुराने और जर्जर है जिसमें काफी लोग निवास कर रहे है। उक्त भवन में निवास कर रहे लोगों की सूची दी जाए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।33 कब्जेदारों को खाली कराने की तैयारी की जा रही है।
ऐसी होगी मार्केट
स्थान - स्वरूप नगर घंटाघर
जगह - 49 सौ वर्ग मीटर
दुकानें बनेगी - लगभग 150
यह भी होगा - हाल
यह भी व्यवस्थाएं होगी - शौचालय, पेयजल, फीङ्क्षडग सेंटर, बैठने के लिए बैंच, रोशनी, व्यंजन की दुकानें
खास बात - वाहनों को खड़ा करने के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग होगी
साउथ सिटी में भी ढूंढी जा रही जगह : साउथ सिटी में गोविंद नगर, किदवईनगर समेत आसपास महिला मार्केट के लिए जगह ढूंढी जा रही है। यहां पर भी एक महिला मार्केट का निर्माण कराया जाएगा।
- -शहर में दो जगह महिला मार्केट का निर्माण कराया जाएगा। एक स्वरूप नगर घंटाघर में जगह चिन्हित की गई है। मार्केट में दुकानदार से लेकर खरीदार तक महिलाएं होगी। -प्रमिला पांडेय महापौर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।