आरटीओ विभाग करने जा रहा बदलाव, वाहनों की कागज वाली आरसी से मिलेगा छुटकारा
कानपुर आरटीओ मुख्यालय में गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद बदलाव अमल में लाया जाएगा। अभी तक वाहन मालिक को कागज का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आरटीओ विभाग द्वारा जारी किया जा रहा है जल्द ही स्मार्ट आरसी दी जाएगी।

कानपुर, जेएनएन। वाहनों की कागज वाली आरसी से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। इसकी जगह प्लास्टिक की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) बनाई जाएगी। इसको पर्स में भी रखा जा सकेगा। ड्राइविंग लाइसेंस की तरह स्मार्ट आरसी बनाने की भी कवायद चल रही है। मुख्यालय में इसको लेकर बैठक भी हो चुकी है। जल्द ही इसको अमली जामा पहनाया जाएगा।
परिवहन विभाग वाहन संबंधी सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। अभी तक कागज वाली आरसी वाहन मालिकों को दी जा रही है। यह क्रम कई वर्षों से चला आ रहा है। इसे सुरक्षित रखना वाहन मालिकों के लिए काफी परेशानी से भरा होता है क्योंकि वाहन रहने तक इसे पास रखना होता है। अक्सर कागज की आरसी भीगने या मुड़ जाने से खराब हो जाती है और उसमें प्रिंट अक्षर भी मिट जाते हैं। वहीं कागज की आरसी से कई फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आते रहते हैं।
अब वाहनों की आरसी को भी स्मार्ट करने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यालय स्तर पर वित्त नियंत्रक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया है। नई आरसी कागज की न होकर ड्राइविंग लाइसेंस व एटीएम कार्ड की तरह प्लास्टिक की होगी। इसे पर्स में भी रखा जा सकेगा। कानपुर मुख्यालय के एआरटीओ आईटी प्रभात पाण्डेय ने बताया कि स्मार्ट आरसी के लिए एनआइसी से भी बातचीत हुई है। आरसी के लिए गठित की गई कमेटी परिवहन आयुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।शासन के निर्देश पर स्मार्ट आरसी पर जल्द काम शुरु होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।