Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के रावतपुर में शाखा लगाने को लेकर संघ कार्यकर्ता पर हमला, तीन घायल, कार्यकर्ताओं का हंगामा

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 09:28 PM (IST)

    कानपुर के रावतपुर में शाखा लगाने को लेकर संघ कार्यकर्ता पर कुछ समुदाय विशेष के लाेगों ने हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है।

    Hero Image
    कानपुर के रावतपुर में शाखा लगाने को लेकर संघ कार्यकर्ता पर हमला, तीन घायल।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। रावतपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा लगाए जाने से नाराज समुदाय विशेष के युवकों ने संघ कार्यकर्ता के घर हमला बोल दिया। हमले में संघ कार्यकर्ता समेत उसका भाई व एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी पर थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावतपुर की बर्तन वाली गली में रहने वाले अंशु त्रिवेदी राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्ता हैं और मोहल्ले में शाखा उनके नेतृत्व में भी लगती है।

    आरोप है कि इलाके में रहने वाले जीतू खान, अखील खान, अयान खान व सद्दाम खान शाखा लगाए जाने का विरोध करते हैं। गुरुवार दोपहर अंश अपने भाई वीर व साथी मणिकांत के साथ घर के बाहर खड़े थे। तभी आरोपितों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर तीनों युवकों पर लाठी-डंडों ईट से हमला कर दिया।