Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो हिंदू हैं उनसे पूछा जाएगा....', संघ प्रमुख भागवत बोले- विदेशी आक्रांताओं ने हमारे आपसी मतभेद का उठाया था फायदा

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 12:22 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हिंदुओं से समाज के लिए योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब हिंदू आपसी मतभेदों में उलझे ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर में संघ के केशव भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में मोहन भागवत। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज कहा कि जो खुद को हिंदू कहते हैं उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने समाज के लिए क्या किया आज उनकी जवाबदेही बनती है। वह कारवालों नगर स्थित संघ के केशव भवन का उद्घाटन करने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिन के प्रवास पर शहर आए संघ प्रमुख ने कहा कि जब विश्व भर के हिंदू सुरक्षित नहीं थे तब तक वह प्रतिष्ठित भी नहीं थे। हम आपसी मतभेद में उलझे हुए थे, जिसका फायदा विदेशी आक्रांताओं ने उठाया। भारत को लूटा और पीटा भी। भारत में हिंदू समाज के संगठन का कार्य संघ कर रहा है।

    इस मौके पर उन्होंने केशव भवन का उद्घाटन किया। साथ ही डॉ आंबेडकर सभागार का लोकार्पण और डॉ हेडगेवार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की।

    यह भी पढ़ें: 'लालच या डर से धर्म मत बदलो', धर्मांतरण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान; बोले- हम लड़ना नहीं चाहते लेकिन...