Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर कचहरी के आसपास 19 अगस्त को रूट डायवर्ट, होगा लायर्स एसोसिएशन चुनाव

    By Anurag Shukla1Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    Kanpur Lawyers Association Polls लायर्स एसोसिएशन चुनाव में 20 पदों के लिए 74 प्रत्याशियों का भाग्य 7765 अधिवक्ता तय करेंगे। मतदान मंगलवार को सुबह आठ बजे से डीएवी डिग्री कालेज में होगा। मतदान के दौरान मोबाइल पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान प्रक्रिया के दौरान कचहरी के आसपास के क्षेत्र में रूट डायवर्जन रहेगा।

    Hero Image
    डीएवी कालेज में लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में मतदान को लेकर लगाए गए बैरीकेट। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। लायर्स एसोसिएशन चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। 19 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया गया है। कानपुर कचहरी के आसपास यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी। 

    लायर्स एसोसिएशन चुनाव में 7765 अधिवक्ता 74 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। मतदान मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक डीएवी डिग्री कालेज में होगा। मतदान के दौरान मोबाइल पर प्रतिबंध रहेगा। अधिवक्ताओं को मतदान के लिए सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस (सीओपी) और बार कोड पर्ची लानी होगी। इसके बिना वोट नहीं डाल सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर शाम तक डीएवी डिग्री कालेज मतदान के लिए बूथ बना दिए गए थे। बैरिकेट्स लगा दी गई थी। टेंट लगाने पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ प्रत्याशी रात में जगह चिह्नित करते रहे। एल्डर्स कमेटी का कहना है कि डीएवी कालेज के सामने वीआइपी रोड पर किसी भी प्रत्याशी का टेंट न लगने देने के लिए पुलिस से कहा गया है।

    एल्डर्स कमेटी ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मतदान के दौरान मोबाइल पर रोक लगाने के लिए कहा था। इस पर मतदान के दौरान अधिवक्ताओं के मोबाइल रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एल्डर्स कमेटी के सदस्य, एसोसिएशन के स्टाफ, मतदान ड्यूटी में लगे सभी अधिकृत परिचय धारकों को मोबाइल रखने की छूट रहेगी।

    एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रवि मोहन कटियार और मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि मतदान स्थल पर मतदान के दौरान मोबाइल रखवाने की कोई व्यवस्था एल्डर्स कमेटी ने नहीं की है। सीओपी (सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस) और क्यूआर कोड की पर्ची देखकर ही मतदान किया जा सकेगा। अगर किसी ने मतदान के लिए क्यूआर कोड की पर्ची नहीं ली है तो मंगलवार को भी लायर्स एसोसिएशन दफ्तर से ले सकते हैं।

    एल्डर्स कमेटी ने देर शाम लायर्स एसोसिएशन में बैठक कर मतदान की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रवि मोहन कटियार, देवनाथ शुक्ला, राम प्रताप सिंह चौहान, प्रबल प्रताप सिंह यादव, राजेश यादव और अरुण कुमार तिवारी मौजूद रहे।

    कहां किस के वोट पड़ेंगे

    • बूथ-सूची क्रमांक-पंजीकरण वर्ष-मतदाता संख्या
    • 1-1 से 658-1961 से 1985-658
    • 2-659 से 1264-1986 से 1993-606
    • 3-1265 से 1751-1994 से 1998-487
    • 4-1752 से 2350-1999 से 2000-599
    • 5-2351 से 2872-2001 से 2002-522
    • 6-2873 से 3534-2003 से 2004-662
    • 7-3535 से 4082-2005 से 2006-548
    • 8-4083 से 4521-2007 से 2008-439
    • 9-4522 से 5038-2009 से 2010-517
    • 10-5039 से 5564-2011 से 2014-526
    • 11-5565 से 6138-2015 से 2016-574
    • 12-6139 से 6465-2017 से 2018-327
    • 13-6466 से 7012-2019 से 2020-547
    • 14-7013 से 7765-2022 से 2023-449
    • कुल मतदाता-7765

    दिव्यांगों व वृद्ध अधिवक्ताओं के लिए चार ई रिक्शे

    कचहरी से डीएवी डिग्री कालेज मतदान के लिए आने वाले दिव्यांगों और वृद्ध अधिवक्ताओं के लिए एल्डर्स कमेटी की तरफ से चार ई रिक्शा लगाए गए हैं। वोट डालने के लिए प्रवेश डीएवी डिग्री कालेज के मुख्य द्वार से मिलेगा और निकास इंटर कालेज की तरफ दीवार तोड़कर बनाए गए रास्ते से होगा।

    20 पदों के लिए 74 प्रत्याशी मैदान में

    अध्यक्ष-6, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-5, कनिष्ठ उपाध्यक्ष-7, महामंत्री-8, कोषाध्यक्ष-4, संयुक्त मंत्री प्रशासन-9, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय-5, संयुक्त मंत्री प्रकाशन-3, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य-10, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य-17

    प्रमुख पदों के लिए इनमें मुकाबला

    • अध्यक्ष- राकेश सचान, अरविंद कुमार दीक्षित, सैय्यद सिकंदर आलम, सुरेंद्र कुमार पांडेय, अनूप कुमार द्विवेदी, दिनेश चंद्र वर्मा
    • महामंत्री-धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, राजीव यादव, देशबंधु तिवारी, अखिलेश कुमार गुप्ता, ज्योतेंद्र कुमार दीक्षित, सुनील कुमार पांडेय, नवनीत कुमार पांडेय, अभय शर्मा
    • वरिष्ठ उपाध्यक्ष-राजेंद्र प्रसाद, शैलेश कुमार त्रिवेदी, रमाकांत मिश्र, वीरेंद्र कुमार सचान, सुधीर कुमार अवस्थी
    • कनिष्ठ उपाध्यक्ष - पुष्करधर द्विवेदी, कुलदीप श्रीवास्तव, संजय वर्मा, नीरज कुमार, सुजीत गौड़, पायल वर्मा
    • कोषाध्यक्ष -महेंद्र पाल, राकेश प्रसाद साहू, अजय प्रताप सिंह गौतम, पवन कुमार तिवारी
    • संयुक्त मंत्री- शैलेंद्र सिंह, आशीष पांडेय, आयुष अग्रवाल, विकास कुमार शुक्ला, बुलंदीराम अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, दीपा जायसवाल, मनीष कुमार कुरील, विनीत शर्मा
    • संयुक्त मंत्री पुस्तकालय - प्रेम शंकर मिश्रा, तरुण कुमार कुशवाहा, जसविंदर सिंह, शशि गौतम, वरुण कुमार यादव
    • संयुक्त मंत्री प्रकाशन -भानु प्रताप सिंह, अभिषेक चौरसिया, आलोक कुमार दुबे

    मतगणना कल से, पूर्व सैनिक गिनेंगे मत

    मतगणना बुधवार से लायर्स एसोसिएशन सभागार में होगी। निगहबानी के लिए सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। वोटों की गिनती पूर्व सैनिक करेंगे। पहले अध्यक्ष और महामंत्री के वोटों की गिनती कराई जाएगी। इसके बाद अन्य प्रत्याशियों को मिले वोटों की गिनती कराते हुए परिणाम घोषित किए जाएंगे। सभी प्रत्याशियों की मतगणना में तीन दिन का समय लग सकता है।

    इस तरह बदला रहेगा यातायात 

    • टेफ्को तिराहा व मर्चेंट्स चेंबर की तरफ से आने वाले सभी वाहन ग्रीनपार्क चौराहे से वीआइपी रोड होकर डीएवी तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन ग्रीनपार्क चौराहे से बाएं मुड़कर यूनियन बैंक तिराहे से दाहिने मुड़कर ग्रीनपार्क स्टेडियम से पीछे वाले मार्ग से होते हुए डीएवी तिराहा से वीआइपी रोड से गोरा कब्रिस्तान के पीछे होते हुए जायेंगे। लेकिन ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से मधुवन तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
    • सिलवर्टन तिराहे (लालइमली के पीछे) की तरफ से आने वाले वाहन एमजी कालेज चौराहे से मधुवन तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन वाहन एमजी कालेज से बाएं मुडकर ग्रीनपार्क चौराहे से यूनियन बैंक तिराहे से दाहिने मुड़कर जाएंगे।
    • फूलबाग चौराहे की तरफ से आने वाले सभी वाहन मेघदूत तिराहे से वीआइपी रोड सरसैयाघाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा से सीधे परेड चौराहे से बाएं मूलगंज, सीधे चुन्नीगंज व दाहिने ग्रीनपार्क व एमजी कालेज होते हुए जाएंगे।
    • बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन चेतना चौराहा, सरसैयाघाट व वीआइपी रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बड़ा चौराहा से मेघदूत व परेड चौराहा होते हुए जाएंगे। 
    • चेतना चौराहा से केवल अधिवक्ताओं के वाहन पुलिस आफिस की तरफ जा सकेंगे।
    • चेतना चौराहे से अधिवक्ताओं के वाहन पुलिस आफिस से आगे मधुवन तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे ये वाहन पुलिस आफिस से दाहिने मुड़कर तिकोनियां पार्क की तरफ अपने वाहन पार्क करेंगे।
    • म्योर मिल तिराहे से कोई वाहन भार्गव चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।

    यहां पर रहेगी पार्किंग

    • जेएनके इंटर कालेज (चेतना चौराहा के पास)
    • गैस गोदाम ग्राउंड (लड्डा कोठी के पास)
    • नगर निगम इंटर कालेज (एमजी कालेज चौराहा के पास)
    • मधुबन तिराहे के बगल मे डीएवी कालेज मैदान
    • मैकराबर्ट हास्पिटल पार्किंग (मर्चेंट्स चेंबर के सामने)