Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगे शौक के जुनून ने बनाया लुटेरा, कानपुर, लखनऊ सहित कई शहरों में करते थे वारदात

    By vipin trivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    कानपुर में दो लुटेरों को पकड़ा गया। दोनों महंगे शौक को पूरा करने की वजह से अंतरजनपदीय लुटेरे बन गए। दोनों ने कानपुर लखनऊ सहित कई शहरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया। सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र की छह घटनाएं कबूली है साथ ही चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।

    Hero Image
    सेन पश्चिम पारा में लूट के आरोप में पकड़े गए आरोपित अनुपम ( बाएं ) और अंशु। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। महंगे शौक पूरा करने के लिए लूट और चोरी की घटनाओं का अंजाम देने वाले दो अंतरजनपदीय लुटेरे सेनपश्चिम पारा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में दोनों थानाक्षेत्र की छह घटनाएं कबूलीं। इनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित उन्नाव के लंगरपुर गांव का रहने वाला अनुपम और पहाड़पुर के तुलसी नगर का अंशु द्विवेदी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपितों ने 14 जुलाई की रात को बिनगवां के कैलास नगर निवासी दिनेश कुमार अग्निहोत्री के बंद मकान से लैपटाप, दो मोबाइल, इयरबड्स, सोने की नाक की कील और चांदी की पायल समेत नकदी पार कर ले गए थे। रविवार रात आरोपितों के सकरापुर स्थित अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के अंदर छिपकर चोरी की योजना बनाने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी करके दोनों को धर दबोचा।

    इसके बाद थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपितों ने दिनेश अग्निहोत्री के घर चोरी और लूट समेत क्षेत्र में छह घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। इसके बाद इनकी निशानदेही पर चोरी किया गया लैपटाप, इयरबड्स समेत चोरी व लूट का माल बेचकर जमा किए गए 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

    पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ लखनऊ, उन्नाव और शहर के बाबूपुरवा, नौबस्ता, साढ़, सजेती, घाटमपुर, सीसामऊ और रेलबाजार में चोरी व लूट के मामले दर्ज हैं, जिसमें अनुपम पर 20 और अंशु पर 15 मुकदमे दर्ज हैं। दोनाें आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है।

    डीसीपी के मुताबिक आरोपितों ने चोरी और लूट का माल बेचकर दो बाइक और महंगा मोबाइल खरीदा था। इसमें एक बाइक लखनऊ के आलमबाग और दूसरी बाइक व मोबाइल सीसामऊ पुलिस ने जब्त की थी।

    दारोगा पर धारदार हथियार से किया हमला

    सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने प्रधानमंत्री आवास के आसपास घेराबंदी की, जिसकी भनक लगने पर आरोपित अनुपम ने मौके से भागने का प्रयास किया तो थाने में तैनात दारोगा शिवम त्रिपाठी ने उसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की। इस पर आरोपित ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। बचाव में दारोगा के बाएं हाथ में गहरा घाव हो गया। इसके बाद भी उसने आरोपित को दबोचकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद पीछे से पहुंचे साथी पुलिस कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।