कानपुर में कर्बला-गंगा बैराज मार्ग समेत कई स्थानों पर धंसी सड़क, लोगों ने बांस लगाकर किया आगाह
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कर्बल-गांगा बैराज मार्ग पर सड़क करीब आधा फीट धंस गई। मंगलवार को सिंचाई विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू किया हालांकि बरसात के बाद पूरी तरह से दुरस्त कराया जाएगा। इसी तरह शहर में शोक नगर चौराहा बाकरगंज और सिविल लाइंस की सड़क की भराई करा दी गई है। जहां सड़क धंसी वहां लोगों ने स्थानीय लोगों ने बांस आदि लगाकर लोगों को आगाह किया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कर्बला-गंगा बैराज मार्ग की धंसी सड़क की मंगलवार को सिंचाई विभाग ने मरम्मत करा दी। बरसात के बाद पूरी तरह से दुरुस्त कराया जाएगा। इसी तरह अशोक नगर चौराहा, बाकरगंज और सिविल लाइंस की सड़क की भराई करा दी गई है। वर्षा के बाद पक्की मरम्मत कराई जाएगी।
मिट्टी धंसने से हुआ गड्ढा
इसे भी पढ़ें: कानपुर-वाराणसी समेत इन 12 बस अड्डों पर बनेंगे शॉपिंग मॉल-पार्किंग, खास सुविधाओं से होगा लैस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।