Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    May में शुरू होगा New Chakeri Airport से NH7-2 की सड़क पर काम, PWD ने जारी कर दिया टेंडर नोटिस

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 10:28 AM (IST)

    अभियंताओं को उम्मीद है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह शासन से सड़क के लिए बजट की पहली किस्त जारी हो जाएगी। न्यू चकेरी एयरपोर्ट की सड़क को एनएच टू (कानपुर-प्रयागराज हाईवे) में जोड़े जाने से एयरपोर्ट से लोग सीधे कानपुर नगर देहात लखनऊ रायबरेली प्रयागराज की ओर जा सकेंगे।

    Hero Image
    सर्वे का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है

    कानपुर, जेएनएन। न्यू चकेरी एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग दो से जोडऩे का काम मई तक शुरू हो जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने टेंडर नोटिस जारी कर दिया है। सर्वे का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। चकेरी के मवैया गांव में बन रहे न्यू चकेरी एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग दो से जोडऩे के लिए फोरलेन सड़क बनाई जाना प्रस्तावित है। शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। अभियंताओं को उम्मीद है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह शासन से सड़क के लिए बजट की पहली किस्त जारी हो जाएगी। न्यू चकेरी एयरपोर्ट की सड़क को एनएच टू (कानपुर-प्रयागराज हाईवे) में जोड़े जाने से एयरपोर्ट से लोग सीधे कानपुर नगर, देहात, इटावा, औरेया, फतेहपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज की ओर जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट में रखा गया था प्रोजेक्ट : न्यू चकेरी एयरपोर्ट की सड़क को दो लेन किया जाने का प्रोजेक्ट प्रमुख सचिव की बैठक के बाद कैबिनेट में रखा गया। वहीं से मंजूरी मिली है।

    जून तक तैयार होना है न्यू एयरपोर्ट : मवैया गांव में बनाये जा रहे न्यू चकेरी एयरपोर्ट की इमारत का काम जून तक पूरा किया जाना है। इसके लिए निर्माण एजेंसी से सरकार का अनुबंध हो चुका है।

    प्रोजेक्ट पर एक नजर

    • लंबाई - 2.75 किमी
    • चौड़ाई - फोरलेन
    • लागत - 53 करोड़
    • करीब नौ हेक्टेयर जमीन का हुआ अधिग्रहण
    • 39 करोड़ रुपये का मुआवजा है प्रस्तावित

    इनका ये है कहना

    अप्रैल मे एनएच दो की सड़क की पहली किस्त आने की उम्मीद है। टेंडर नोटिस जारी कर दिया गया है।

                                                                                  मुकेश चंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी