किदवई नगर सोटेबाबा मंदिर से यशोदानगर जाने वाली सड़क पर चलने से लगता है डर
किदवई नगर सोटेबाबा मंदिर से यशोदानगर जाने वाली सड़क में दिन भर आवागमन रहता है। इस सड़क में मंदिर कई विद्यालय होने की वजह से छात्रों का आवागमन ज्यादा रहता है। हालांकि कोविड की वजह से अभी विद्यालय बंद चल रहे हैं।
कानपुर, जेएनएन। किदवई नगर सोटेबाबा मंदिर से यशोदानगर जाने वाली सड़क में छह माह पहले नगर निगम के ठेकेदार ने मरम्मत कराई थी, लेकिन कुछ माह चलने के बाद सब उखड़ गया। अब सड़क वाहन लेकर निकलने से लोग डरते हैं। पटरी दुकानदार अश्वनी पांडेय ने बताया कि गड्ढों की वजह से बहुत धूल उड़ती है। धूल दुकान के अंदर तक भर जाती है। पॉश इलाका होने के बाद सड़क की स्थिति बहुत खराब है। डेढ़ किमी की सड़क में 100 बड़े और छोटे गड्ढे हैं। वाहन सवारों में इस सड़क में आखिरी समय कब फर्राटा भरा होगा। यह किसी को याद नहीं है।
दिनभर रहता है आवागमन
किदवई नगर सोटेबाबा मंदिर से यशोदानगर जाने वाली सड़क में दिन भर आवागमन रहता है। इस सड़क में मंदिर, कई विद्यालय होने की वजह से छात्रों का आवागमन ज्यादा रहता है। हालांकि कोविड की वजह से अभी विद्यालय बंद चल रहे हैं।
हर रोज गुजरते हैं विधायक
किदवई नगर विधानसभा से विधायक महेश त्रिवेदी का घर सोटे बाबा मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर है। विधायक के घर आने-जाने वाले लोग प्रतिदिन इस सड़क से होकर निकलते हैं। इसके साथ ही विधायक महेश त्रिवेदी भी दिन भर आते जाते हैं।
इनका ये है कहना
बरसात के पानी की वजह से तारकोल की सड़क जल्द उखड़ जाती है, क्योंकि तारकोल के लिए पानी बिल्कुल घातक रहता है। जल्द ही दोबारा इसे ठीक कराया जाएगा।
राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता, नगर निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।