Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा-कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा, निजी बस ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, आठ यात्री घायल

    इटावा से कानपुर जा रही सैफई डिपो की रोडवेज बस बुधवार तड़के अकबरपुर कोतवाली के सामने ओवरब्रिज के पास सवारियां उतार रही थी। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना से यात्रियों में चीखपुकार मच गई।

    By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Wed, 23 Jun 2021 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    इटावा-कानपुर हाईवे पर हुई दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बस।

    कानपुर देहात, जेएनएन। इटावा-कानपुर हाईवे पर अकबरपुर अंडरपास चौराहे के समीप सवारी उतारने के दौरान रोडवेज बस में पीछे से आई तेज रफ्तार निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में रोडवेज बस चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें छह को कानपुर रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा से कानपुर जा रही सैफई डिपो की रोडवेज बस बुधवार तड़के अकबरपुर कोतवाली के सामने ओवरब्रिज के पास सवारियां उतार रही थी। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना से यात्रियों में चीखपुकार मच गई। दुघर्टना में रोडवेज बस चालक इटावा कस्बा निवासी प्रमोद कुमार के साथ रायबरेली के थाना धर्मू नरेंद्रपुर निवासी सोहनलाल, मकनपुर थाना हुसैनगंज फतेहपुर निवासी फूलचंद्र, यहीं के असोथर निवासी बबलू सिंह, सपोरपुर जिला फतेहपुर निवासी राजेश कुमार, इटावा बंजारी कालोनी निवासी शिवकुमार, लुधियाना पंजाब निवासी सिकंदर सिंह व बांदा के कमरखा निवासी नाथूराम घायल हो गए।

    कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां  छह घायलों की गंभीर स्थिति को देख उन्हें एलएलआर अस्पताल (हैलट) कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं चालक प्रमोद कुमार व शिवकुमार का उपचार जिला अस्पताल में ही हो रहा है। रोडवेज बस चालक ने बताया कि वह इटावा से कानपुर जा रहे थे। गनीमत रही कि बस में यात्री कम थे। वहीं, टक्कर मारने वाली निजी बस को लेकर चालक फरार हो गया।

    थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।